logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Aerial photography (=air photography)
वायु फोटोचित्रण वायुमानचित्रण
आकाश से भूपृष्ठ का चित्र लेने की प्रक्रिया
The process of taking photograph of earth surface from sky.

Aerial photo survey (=air photosurvey)
वायु फोटो सर्वेक्षण
देखिएः वायु सर्वेक्षण
See - aerial survey [-air survey]

Aerial survey (air survey)
वायु सर्वेक्षण
आकाशीय चित्रों के उपयोग से किया गया सर्वेक्षण । देखिए - वायु फोटो सर्वेक्षण
A survey utilising aerial photographs. See- aerial photo survey (=air photo survey)

Aerocartograph
एयरोकार्टोग्राफ/ वायुमानचित्र यंत्र
एक ऐसा यंत्र जिसके द्वारा वायुवीय फोटो से समोच्चरेखीय मानचित्र बनाए जाते हैं ।
An apparatus for making contour maps from aerial photographs.

Aerocartographer
एयरोकार्टोग्राफर/ वातमानचित्रकार
वह व्यक्ति जो वायव फोटो की सहायता से समोच्चरेखीय मानचित्र तैयार करता है ।
A person who prepares contour maps with the help of aerial photographs.

Aerodrome survey
हवाई अड्डा सर्वेक्षण
किसी हवाई अड्डे के स्थल का सर्वेक्षण
The survey of the site of an aerodrome.

Aeronautical
वैमानिक
वैमानिकी का अथवा उससे संबंधित
Of or relating to aeronautics.

Aeronautical beacon
वैमानिक बीकन / संकेत स्तंभ
नियत स्वचालित एक रेडियो ट्रासंमीटर जिसके द्वारा वायुयानों के मार्ग दर्शन हेतु संकेत प्रेषित किए जाते हैं ।
A fixed automatic radio - transmitter emitting characteristic signal for the guidance of aircrafts.

Aeornautical chart
वैमानिक चार्ट
वह संचित्र जो प्रमुख स्थलाकृतिक आकृतियों को, वायु नौचालन में आने वाले आवरोधों को तथा नये वायु मार्गों के नियोजन को निरूपित करता है । यह विभिन्न उद्देश्यों के लिए विभिन्न मापों पर बनाया जाता है ।
The chart depicting prominent topographical features, obstruction for safe air navigation and planning of new air routes, This is prepared on different scales for different purposes. This is also known as Pilotage chart.

Age - pyramid (age sex pyramid)
आयु पिरैमिड - (आयु सैक्स पिरैमिड)
किसी क्षेत्र की लिंगीय आयु वर्गो की जनसंख्या के निरूपण के लिए पिरैमिडीय आकृति का आरेख ।
A pyramid shaped diagram representing age - sex group of population of an area.


logo