logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Aggregate line - graph
समुच्चय रेखा ग्राफ
देखिए - पट्टिका ग्राफ
See - band graph

Agonic line
शून्य दिक्पाती रेखा
मानचित्र पर पृथ्वी के चुम्बकीय ध्रुवों को मिलाने वाली रेखा जिस पर चुम्बकीय दिक्पात शून्य होता है ।
A line on a map joining the earth's magnetic poles, along which the magnetic declination is zero.

Agricultural map
कृषि मानचित्र
वह मानचिम जो विशेषतः फसलों के क्षेत्रीय वितरण, उत्पादन और व्यापार को प्रदर्शित करता है । इसमें कृषि संबंधी अन्य आवश्यक सूचनाएँ भी दी होती है ।
A map showing areal distribution of crops, production and movement of agricultural commodities. It also consists of other relevant informations.

Air base
वायु आधार
वायु फोटोग्राफ पर कैमरे की दो सतत आकाश स्थितियों को मिलाने वाली रेखा ।
The line joining two consecutive space positions of camera on aerial photographs.

Air - bourne survey
विमानवाहित सर्वेक्षण / वायुवाहित सर्वेक्ष
वह सर्वेक्षण जो वायुयान द्वारा एक यंत्र से लिए पाठयांको के आधार पर किया जाता है ।
A survey done on the basis of readings taken by an apparatus fitted in an aeroplane.

Air current map
वायुधारमानचित्र
वह मानचित्र जिसमें वायु की गतिशील धाराओं को दिखाया गया हो ।
A type of map in which moving currents of air are represented.

Air mapping
वायु मानचित्रण
वह विधि जिसके द्वारा वायुयान से लिये गये चित्रों की सीरीज के आधार पर मानचित्र तैयार किया जाता है ।
A process through which a map is made up of a series of photographs taken from an aircraft.

Air - navigation chart
वायु नौसंचालन संचित्र
किसी निश्चित मापक पर बना वह चार्ट जिसमें स्थल दृश्यावली संबंधी तथ्य दिखाए गए हों । वायुमार्ग मानचित्र (Air way maps) भी देखिए ।
A chart prepared on a scale in which landscape details are shown.

Airphoto analysis
वायु फोटो विश्लेषण
वायुयान से लिए गए भूपृष्ठ के चित्रों का विश्लेषण ।
The analysis of the photographs of land surface taken with the help of an aircraft.

Air - photo camera
वायु फोटो कैमरा
एक विशेष प्रकार का कैमरा जिसके द्वारा वायुयान से भूपृष्ठ के चित्र लिए जाते है ।
A particular type of camera which takes photographs of land surface through an airplane.


logo