logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Armadillo projection
आर्मेडिलो प्रक्षेप
एक विशेष प्रकार का प्रक्षेप जिसका नाम मेक्सिकों में पाये जाने वाले आर्मेडिलो नामक छोटे पशु के नाम पर पड़ा है, जो डर से सिकुड़ कर गोलाकर हो जाता है । इस प्रक्षेप पर बने मानचित्र की रचना लम्बकोणीय प्रक्षेप ( आर्थोग्राफीय प्रक्षेप) पर बने मानचित्र की तरह की जाती है । देखिए लम्बदूरान्तिक प्रक्षेप ।
The Armadillo projection got its name from the little Mexican animal that coils itself into a sphere, if frightened. The construction of map on this projection is similar to that of orthographic projection. See Orthoapsidal projection.

Arrow
बाण चिन्ह
प्रवाह दिशा को दर्शाने के लिए उपयोग में लाया जाने वाला प्रतीक ।
An arrow- shaped symbol used to indicate the direction of flow.

Arrow head
बाणाग्र
तीर का अग्रिम भाग ।
The striking end of an arrow.

Artificial horizon
कृत्रिम क्षितिज
क्षैतिज परावर्ती पृष्ठ जैसे पारद पृष्ठ जो प्रेक्षण के समय क्षितिज के स्थान पर प्रयुक्त किया जाता है ।
A horizontal reflecting surface, as of mercury, used as substitute for the horizon in taking an observation.

Arundel method
ऐरन्डेल विधि
अरीय त्रिकोणीयन पर आधारित एक आरेखीय विधि जिसका उपयोग वायु फोटो से मानचित्र तैयार करने में किया जाता है ।
A graphical method based on radial triangulation for mapping from aerial photographs.

Astrofoil
ऐस्ट्रोफायल
विभीय स्थिरता वाली एक पारदर्शी प्लास्टिक शीट जिसके एक और स्याही आरेखण हेतु खुरदरा पृष्ठ होता है ।
A transparent, dimensionally stable plastic sheet with one side matt, used for ink drafting.

Astrolabe
उन्नतांशमापी / ऐस्ट्रोलेब
एक प्रकाशीय यंत्र जिसका उपयोग खगोल पिण्डों की तुंगताओं को मापने में किया जाता है ।
An optical instrument for measuring altitudes of celestial bodies.

Astronomical diagram
खगोलीय आरेख
किसी तारा मंडल अथवा एक तारक की आकृति को निरूपित करने वाला आरेख
A diagram representing the shape of a constellation or a star.

Astronomical map
खगोलीय मानचित्र
वह मानचित्र जिस पर खगोलीय लक्षणों को निरूपित किया जाता है ।
A map showing heavenly features is known as astronomical map.

Atlas
एटलस, मानचित्रावली
मानचित्रों का संग्रह जो एक बद्ध अथवा अबद्ध संस्करण के रूप में होता है ।
A collection of maps designed to be kept (bound or loose) in a volume.


logo