logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

railroad
रेलमार्ग - मानचित्र
संयुक्त राज्य अमेरिका में रेलवे टाइम टेबुल में लगे मानचित्र को रेल रोड मानचित्र कहते हैं ।
In U.S.A the map inserted in the Railway Time Table is known as Railroad map.

railway
रेल मानचित्र
वह मानचित्र जो रेलवे लाइनों के जाल को प्रदर्शित करता है और रेल - उपभोक्ताओं के उपयोग के लिए स्टेशनों तथा अन्य संबंधित सूचनाओं को प्रकट करता है ।
A map, which delineates a railway network and shows stations and other features of concern to rail users.

railway (of India)
रेल मानचित्र (भारत का)
सभी रेल तन्त्रों तथा संबंधित आवश्यक सूचनाओं को प्रदर्शित करने वाला भारत का मानचित्र जो भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा 1: 3.500000 माप पर प्रति वर्ष प्रकाशित किया जाता है ।
A map of India showing the entire railway systems and connected informations published annually by Survey of India on 1: 3.500000 scale.

reconnaissance
आवीक्षी मानचित्र
एक प्रकार का अन्वेषण मानचित्र जो शीघ्रता तथा कुशलता से ऐसी तकनीकों जैसे - कैमरा फोटो थियोडोलाइट सूर्य - कम्पासों, पार्थिव फोटोग्रामिती, टेल्यूरोमीटर, वायु फोटोग्राफ तथा स्थानीय व्यक्तियों द्वारा दी गई सूचना आदि के उपयोगों से तैयार किया जाता है । यह निश्चित सीमाओं के अन्दर ही सही होता है ।
A type of exploratory map, produced rapidly yet efficiently, using such techniques as cameras, phototheodolite, sun compasses, terrestrial photogrammetry, tellurometer and air photographs. It is accurate within certain limits.

recreation
मनोरंजन मानचित्र
वह मानचित्र जिसमें नेशनल पार्क, बर्ड सेंक्चुअरी, पिकनिक स्थल, स्टेडियम तथा सिनेमाघर आदि दिखलाएं जाते हैं ।
The map in which national parks, bird - sanctuaries, picnic spots, stadia and cinema houses are shown.

regional economic
प्रादेशिक - आर्थिक मानचित्र
किसी क्षेत्र विशेष का लघुमापक पर बना मानचित्र, जिस पर उत्पादों को, नाम लिखकर, लघु आकृतियां बना कर, या अक्षरों को लिखकर व्यक्त करते हैं ।
The small scale map of a particular region on which products are marked by name, figurette or by letters.

relative relief
सापेक्ष उच्चावच मानचित्र
स्थलाकृतिक शीट की एक किस्म जो पांच मिनट के देशान्तर एवं अक्षांशान्तर पर रेखाजाल में विभक्त होती है । आयत में उच्चतम एवं निम्नतम बिन्दुओं का अन्तर, एक लघु पैमाने के आधार मानचित्र पर अंकित कर दिया जाता है । इसमें समान अन्तरों वाले स्थानों को सापेक्ष उच्चावच की 100 फीट की सममान रेखाओं से मिला दिया जाता है । इस प्रकार के मानचित्र बनाने की विधि का उदग्म सर्वप्रथम जर्मनी और पौलैंड में हुआ था ।
A type of topographic sheet which is divided into graticules (rectangles ) of 5 minutes of longitude and latitude. In the rectangle the difference between the highest and lowest points is noted and plotted on a small scale base map. Place of even differences are connected with isopleths for 100 feet of relative relief. The process of preparing such map was originated in Germany and Poland.

relief
उच्चावच मानचित्र
एक प्रकार का मानचित्र जिसमें किसी क्षेत्र विशेष का पृष्ठीय उच्चावच प्रदर्शित किया जाता है । यह उच्चावच समोच्च रेखाओं, हैश्युर आदि विधियों से प्रकट किया जाता है ।
A type of map in which the surface relief of a particular area is shown. The relief is shown by contours, hachuresis etc.

river basin
नदी बेसिन मानचित्र
नदी बेसिन क्षेत्र समेकित नियोजन एवं विकास के लिये तैयार किया गया मानचित्र ।
A map prepared for integrated planning and development of the area covered by the river basin.

road
सड़क मानचित्र
मध्यम या लघु पैमाने का मानचित्र जिसमें सड़कों के जाल को दिखाया जाता है ।
A medium or small scale map which shows road network.


logo