logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

paleogeographic
पुराभौगोलिक मानचित्र
वह मानचित्र जो भूवैज्ञानिक युगों में पृथ्वी के प्रतिरूप को दर्शाता है ।
The map which depicts the earth's patern in the past geological ages.

photoengraved
फोटो उत्कीर्णित मानचित्र
किसी धातु - पत्रक पर रेखा एवं हाफटोन कटों को बना कर फोटो मिकेनिकल प्रक्रम द्वारा तैयार किया गया एक विशेष प्रकार का मानचित्र ।
A type of map prepared by the photomechanical process of making line and half tone cuts on a metal plate.

physiographic pictorial
भूआकृतिक चित्रमय मानचित्र
मानक रूढ़िगत चित्रमय प्रतीकों के व्यवस्थित अनुप्रयोग द्वारा किसी मानचित्र पर उच्चावच का प्रदर्शन ।
The depiction of relief on a map by the systematic application of a standardised set of conentional pictorial symbols.

pictorial
चित्रमय मानचित्र
वह मानचित्र जिसमें आकृतियां अलग - अलग चित्रों द्वारा निरूपित की जाती हैं । ये चिच्र मानक प्रतीकों के बजाए ऊंचाई या संदर्श में होते हैं, जैसे वन्य जंतु मानचित्र ।
A map in which features are reprresented by individual pictures in elevation or perspective, rather than conventionalized symbols..

pictorial statistical
चित्रमय सांख्यिकीय मानचित्र
एक प्रकार का मानचित्र जिसमें चित्रीय आकृतियों द्वारा किसी एक या अनेक वस्तुओं के वितरण को निरूपित किया जाता है । आकृतियों के आकार उनका मात्राओं के अनुपात में होते हैं ।
A type of map in which the distribution of one or more items is represented by pictorial figures, the sizes of which are proportionate to the quantities.

pie - graph
वृत्तरेख मानचित्र
एक विशेष प्रकार का मानचित्र जिसमें विभिन्न प्रकार के वृतों द्वारा वस्तुओं का वितरण प्रदर्शित किया जाता है । इसमें वृतों के आकार निरूपित मात्रा के अनुपात में होते हैं ।
A type of map in which the distribution of items is shown by circle of different sizes, the area of each circle being proportionate to the amount to be represented.

planimetric
प्लेनीमीटरी मानचित्र
दितेलों की केवल क्षैतिज स्थितियां निरूपित करने वाला मानचित्र अर्थात् बिना समोच्च रेखाओं वाला मानचित्र ।
A map representing only the horizontal positions of details, or a map without contours.

plastic relief
प्लास्टिक उच्चावच मानचित्र
प्लास्टिक पर मुद्रित तथा त्रिविमीय रूप में ढाला गया एक स्थलाकृतिक मानचित्र । इसमें ऊंचाई और प्लान सामान्यतः एक पैमाने पर नहीं होते हैं ।
A topographic map printed on plastic and moulded into a three dimensional form. The height and plan are generally not on the same scale.

political
राजनीतिक मानचित्र
वह मानचित्र जो राजनीतिक या प्रशासनिक प्रभोगों को निरूपित करता है । इसमें उन प्रभागों को दर्शाने के लिए सामान्यतः रंजक या छायाकरण का उपयोग किया जाता है ।
A map which represents political or adminitrative divisions. Commonly by use of distinct tint or shading of their areas.

population
जनसंख्या मानचित्र
जनसंख्या का वितरण, घनत्व, प्रवास, जन्म - मृत्यु सांख्यकीय, स्त्री - पुरूष अनुपात एवं व्यवसाय आदि अन्य आवश्यक पहलुओं को प्रदर्शित करने वाला मानचित्र ।
A map showing distribution, density, migration, vital statistics, sex and age structure and occupation and other relevant aspects of population.


logo