logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Nadir
अधोबिंदु
खगोलीय पिण्ड का वह बिंदु जो ऊर्ध्वाकर रूप मे किसी प्रेक्षण स्थान के बिल्कुल नीचे होता है । यह रेखा गुरूत्व वेक्टर (gravity vector) होती है और उसके शीर्ष को शिरोबिंदु (zenith) कहते हैं ।
The point of the celestial sphere vertically & below a place of observation. This line is gravity vector and its vertex is known as zenith.

National atlas
राष्ट्रीय एटलस
एक प्रकार की एटलस जिसमें किसी राष्ट्र के विभिन्न पहलुओं का चित्रण होता है ।
An atlas which depicts different aspects of one country.

Negative (in photography)
नेगेटिव (फोटोग्राफी में )
एक ऐसा प्रलेख जिसमें वाछित विवरण स्पष्ट होते हैं, जबकि शेष अविलम्बित क्षेत्र स्पष्ट नहीं होते । इसमें बिम्ब दर्पण - प्रतिबिम्ब की तरह होता है ।
A document in which the detail required to be reproduced is clear while the remaining non - image areas are apaque. In it the image is mirrorwise.

Nell's modified globular projection
नेल का संशोधित गोलाकार प्रक्षेप
नेल द्वारा प्रतिपादित यह संशोधित ग्लोबीय प्रक्षेप है, जिसका रेखाजाल (ग्रेटिक्यूल) सामान्य ग्लोबीय एवं विषुवतरेखीय समरूपीय जाल के बीच का माध्य होता है ।
It is a modified globular projection devised by Nell. The graticule is a mean between the ordinary globular and the equatorial stereographic networks.

Net
जाल, नेट
प्रक्षेप का पर्याय ।
Synonym for projection.

Network
रेखा जाल
अंतरपारित रेखाओं का एक विशिष्ट प्रतिरूप ।
A specific pattern of interconnected lines.

Newton
न्यूटन
दाब की एक इकाई जो IN = 10⁵ डाइन और 10 N = 1 बार के बराबर होती है ।
The unit pressure which is equal to IN = 10⁵ Dynes and 10 N = 1 bar.

Nieuwe atlas
नाइवे एटसल
जैंजून द्वारा रचित एक एटलस जिसमें चार सौ से अधिक मानचित्र थे । प्रत्येक मानचित्र विचित्र ढंग से उत्कीर्णित तथा रंजित था
An atlas prepared by Janszoon. It has over four hundred plates wonderfully engraved and coloured.

Node
नाभि बिंदु, नोड
वितरण के प्रतिमान या तंत्र का केन्द्र बिंदु या नाभि अथवा एक ऐसा फोकस बिंदु जो वितरण - तंत्र के मध्य स्थित होता है ।
The central point or focus in any system or pattern of distribution or a focus point which is in the centre of distribution system.

Nomograph
संरेखण आलेख
तीन या अधिक चरों की क्रिया के समाधान की एक आलेखीय विधि ।
A graphical method of solving the functions of three or more variables.


logo