logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Iconometry
आइकोनोमिति
वह प्रक्रम जिसके अंतर्गत किसी वायव फोटो चित्र पर चित्र अनुरेखों का अभिविन्यास तथा चित्र - बिंन्दुओं का निरूपण किया जाता है ।
A process comprising orientation of picture traces and identifying picture points on an aerial photograph.

Igonic lines
आइगॉनिक रेखाएं
शून्य परिवर्तन अथवा डेक्लीनेशन से गजरने वाली रेखाएं ।
They are lines passing through places having zero variation or declination.

Imprint
अधिमुद्र
मानचित्र के नीचे दी गई संक्षिप्त टिप्पणी जिसमें मानचित्र के प्रकाशन की तिथि, प्रकाशक एवं छापने वालों के नाम, प्रकाशन स्थान, छापी गई प्रतियों की संख्या आदि दी गई होती है ।
A brief note in the south margin of a map which gives information like date of publication, names of publisher and printer, place of publication, no. of copies printed etc.

Inch to mile scale
इंच- मील मापक
वह मापक जो मानचित्र पर इंच एवं स्थल पर मील की दूरी के अनुपात को प्रदर्शित करता है ।
The scale which shows on the map, the proportion of an inch on a map and a mile on the ground.

Independent coordinate
स्वतंत्र निर्देशांक
थियोडोलाइट या कम्पास चंक्रम में अक्षांश या विचलन (डिपार्चरस) निर्देशांक, जब मूल बिन्दु की तरह प्रारम्भिक बिन्दु के सन्दर्भ में प्रयुक्त होते हैं तो स्वतंत्र निर्देशांक (इंडिपेंडेन्ट कोआडिंनेट्स) कहलाते हैं । गेल्स चंक्रम विधि स्वतंत्र निर्देशांक विधि द्वारा चंक्रम आलेखन की ही विधि है ।
In the case of a theodolite or compass traverse the coordinates either latitudes or departures when they are referred to the starting point as the origin they are called independent coordinates. The Gales, Traverse method is a method of plotting a traverse by the method of independent coordinates.

India and adjacent countries
भारत तथा आसन्न देश
भारत तथा आसन्न देशों का एक दीवारी मानचित्र जो 1: 2500,000 माप पर तैयार किया जाता है तथा जिसमें जिले स्तर तक के राजनीतिक भाग होते हैं । यह 1 : 8000, 000, 1 : 12000, 000 और 1 : 16000, 000 मापों पर भी बनाए जाते हैं ।
A wall map on 1: 25 M scale covering India and adjacent countries and showing poplitical divisions down to district level. They are - drawn on 1: 8 M, 1: 12 M and 1: 16 M scales.

Indian almane
भारतीय पंचांग
खगोलीय आंकड़ों का एक वार्षिक प्रकाशन जो सर्वेक्षकों एवं नाविकों के उपयोग के लिए होता है ।
Annual publilcation containing astronomical data especially useful for surveyors and navigators.

Indian ink
भारतीय स्याही
एक विशेष प्रकार की काली स्याही जिसे पानी में घिस कर आरेखन में उपयोग करते हैं ।
A type of black ink which is used in drawing after rubbing it with water.

Indian National Cartography Association (INCA)
भारत का राष्ट्रीय मानचित्रकला संघ
भारत वर्ष का वह राष्ट्रीय मानचित्रकला संघ जो मानचित्र के विकास में लगा हुआ है ।
The national association of cartography in India which is engaged in the development of cartography.

Indirect method of contouring
अप्रत्यक्ष समोच्चरेखण विधि
प्लेन टेबुल पर अंतर्वेशन द्वारा विभिन्न बिंदुओं का आलेखन करने के पश्चात् अपेक्षित ऊंचाई की अपेक्षित समोच्च रेखा को निर्धारित करने का प्रक्रम ।
It is a process of locating the required contour of required height after plotting the various points on the plane table by interpolation.


logo