logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

utility
उपयोगिता मानचित्र
एक प्रकार का मानचित्र जिसमें उपलब्ध जो उपयोगी सेवाओं जैसे चिकित्सा, भूमिगत गंदे नाले, बैंकिंग, जलपूर्ति, अग्निशामक केन्द्रों, पुलिस स्टेशनों एवं बस मार्गों आदि को दर्शाया जाता है ।
A type of map showing distribution of available public utility services like medical, sewerage, banking, water supply, fire station, police station and Bus - routes etc.

Uncontrolled mosaic
अनियंत्रित मोजेक
बिना किसी स्थल - नियंत्रण के असंशोधित वायुफोटोग्राफों का मोज़ेक ।
The mosaic of degree-rectified air photographs without any ground control.

Uniform slope
एक समान ढाल
समान दूर पर खींची गई समोच्चरेखाएँ समढाल को प्रकट करती हैं । देखिए सतत ढाल ।
Evenly spaced contrours indicate uniform slope. See constant slope.

Unit graph
यूनिट ग्राफ
वृत्तं, आयतों या चित्र आदि की पंक्तियों को दर्शाने वाला ग्राफ । इसमें प्रत्येक वृत्त, आयत या चित्र - प्रतीक किसी निश्चित मात्रा के निरूपित करता है ।
Graph showing rows of circels, rectangles or figurettee etc. Each circle, rectangle or figurette represents certain quantity.

Utility map
उपयोगिता मानचित्र
एक प्रकार का मानचित्र जो उपलब्ध जन उपयोगी सेवाओं जैसे चिकित्सा, भूमिगत गंदे नालों, बैंकिंग, जलपूर्ति, अग्निशामक केन्द्रों, पृलिस स्टेशनों एवं बस मार्गों आदि को दर्शाता है ।
A type of map showing distribution of available public, utility services like medical, sewerage, banking, water supply, fire stations, Police stations and Bus routes etc.


logo