logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Jacob's staff
जैकब स्टॉफ
एक विशेष प्रकार का स्टाफ जिसके क्रास शीर्ष पर कम्पास जैसे छोटे छोटे सर्वेक्षण यंत्र लगाए जा सकें ।
A staff with a cross - head used to support small surveying instruments for example compass.

Junar (Moon - map)
चन्द्र मानचित्र
चन्द्रमा के धरातल का मानचित्र ।
A map of the surface of the Moon.

Jordic projection
नार्डिक प्रक्षेप
जे. बार्थोलोमियू के द्वारा प्रतिपादित एक विशेष प्रकार का मानचित्र प्रक्षेप जो वास्तविक तिर्यक क्षेत्र प्रक्षेप कहलाता है । इसका उपयोग यूरोप तथा अंधमहासागर आर्कटिक महासागर एवं हिन्द महासागर के मार्गों को निरूपित करने के लिये किया गया । इसमें मुख्य अक्ष 45° उत्तरी अक्षाँश की स्पर्श करने वाला वृहत वृत है तथा गौण ग्रीनविच याम्योत्तर है ।
A projection designed by J. Barthalomew to represent oblique regions like Europe and route across the Atlantic, Arctic and Indian Ocean true to their areas, the major axis is a great circle touching 45° N. and the lesser axis the greenwich meridian.


logo