logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Magnetic bearing
चुम्बकीय दिक्मान
किसी विशिष्ट बिन्दु से एक वस्तु की दिशा जो एक क्षैतिज कोण के रूप में व्यक्त होती है और चुम्बकीय उत्तर से दक्षिणावर्त मापी जाती है ।
The direction of an object from a point expressed as a horizontal angle measured clockwise from magnetic north.

Magnetic bearing of a line
रेखा का चुम्बकीय दिक्मान
किसी रेखा का चुम्बकीय दिक्मान वह कोण है, जो चुम्बकीय उत्तर के सन्दर्भ में 360° तक दक्षिणावर्त मापा जाता है ।
The magnetic bearing of a line is the angle which is measured from the magnetic north upto 360°.

Magnetic declination
चुम्बकीय दिक्मान
भू - पृष्ठ पर किसी स्थान के भौगोलिक याम्योत्तर एवं चुम्बकीय याम्योत्तर के मध्य पाया जाने वाला एक कोणीय अन्तर, जो भौगोलिक उत्तर के संदर्भ में पूर्व अथवा पश्चिम की ओर व्यक्त किया जाता है । इसे चुम्बकीय दिशान्तर भी कहते हैं ।
The angle at any point on the earth's surface between the magnetic needle of a compass (pointing to the magnetic pole and indicating the magnetic meridian) and true north (or the geographical meridian), expressed in degrees east and west of ture north. It is also known as magnetic variation.

Magnetic meridian
चुम्बकीय याम्योत्तर
उस ऊर्ध्वाधर तल की दिशा जो किसी स्थान पर चुम्बकीय उत्तर और दक्षिण को मिलाता है ।
It is the direction of the vertical plane which passes through the magnetic North and South at the plane.

Magnetic north
चुम्बकीय उत्तर
प्रेक्षक के याम्योत्तर की सीध में चुम्बकीय उत्तर - ध्रुव की दिशा ।
The direction of the magnetic north pole along the meridian through the observer.

Magnetic pole
चुम्बकीय ध्रुव
उत्तरी अमेरिका (आर्कटिक के निकट ) तथा ऐन्टार्कटिका में स्थित पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र के दो ध्रुवों मे से एक, जो किसी क्षैतिज समतल में मुक्त रूप से घूमने वाली सुई से व्यक्त होता है ।
One of the two poles of the earth's magnetic field, situated in North America and Antarctica and indicated by a fee swinging magnetic needle in a horizontal plane.

Magnetic variation
चुम्बकीय दिशान्तर
देखिए चुम्बकीय दिक्मान ।
See : magnetic declination.

Manuscripts map
पाण्डुलिपि मानचित्र
पूर्णतयः हाथ से या कम्प्यूटर से बनाया गया मानचित्र जो मुद्रण एवं प्रकाशन के लिये तैयार है ।
A hand prepared or computerized map ready for printing and publishing.

Map
मानचित्र, नक्शा
किसी सपाट सतह पर भोगोलिक उत्तर के संदर्भ में एक निश्चित पैमाने के अनुसार पृथ्वी या उसके किसी भाग का मानक चिन्हों की सहायता से निरूपण ।
A representation of earth or its part on a plane surface in context with geographical north according to some. Specific scale with the help of conventional signs.

Map absolute flatland
पूर्ण सपाट भूमि मानचित्र
वह मानचित्र जिसमें किसी निर्धारित मार्मिक ढाल से कम ढाल वाले सभी क्षेत्रों को सीमांकित कर छायांकित कर दिया जाता है ।
A map in which all areas with slopes below a selected critical value are outlined and distinctly shaded.


logo