logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Baby lonian map
बैविलोनियाई मानचित्र
सबसे प्राचीन ज्ञात मानचित्र जो इस समय हार्वर्ड विश्वविद्यालय के सेमाइटी संग्रहालय मे रखा हुआ है । यह मानचित्र वैविलोन से लगभग 320 किलोमीटर उत्तर में गासुर नामक ध्वस्त शहर की खुदाई के दौरान मिला था । मानचित्र एक पकी हुई ईंट के रूप में है । इसमें संभवता फरात नदी की घाटी दर्शाई गई है ।
The oldest known map now on exhibition in Semitic museum of Harvord university, was discovered in excavating the ruined city of Gasur about 320 km. north of Babylon. The map is in the shape of a baked brick. It shows the euphrate river valley.

Back bearing
पश्च दिक्मान
अग्र अवस्थान से पश्च अवस्थान का दिक्मान पश्च दिक्मान कहलाता है ।
The bearing of the previous station taken form the forward station.

Back sight
पश्चदृष्टि
पूर्ववर्ती स्टेशन / चांदा की ओर देखना ।
A sight direction from backward to a previous station.

Back sight reading
पश्चदृष्टि पठन
तलेक्षण दंड का पूर्ववर्ती स्थिति में पठन ।
A reading of the levelling rod in its unchanged position, when the levelling instrument has been taken to a new position.

Balancing a traverse
मालारेखा - संतुलन / चंक्रम संतुलन
अशुद्धि की अनुमेय सीमा के अंतरों एवं विचलनों में संशोधन करने का वह प्रक्रम जिससे कि वे एक सही मिलान को अवस्था में आ जायें ।
A process of applying corrections to the individual latitudes and departures so that they will sum up to given condition.

Ball and socket joint
कंदुक खल्लिका संधि
एक ऐसी संधि जिसके अन्तर्गत एक साकेट के अन्दर एक बाल - धारी भुजा किसी भी दिशा में घुमाई जा सकती है ।
A joint in which a ball moves within a socket so as to admit rotary motion in every direction within certain limits.

Baloon photography
वैलून फोटोग्राफी / गुब्बारा फोटोचित्रण
गुब्बारे से स्वचालित कैमरे द्वारा फोटोचित्रण
Photography done with the help of a ballon.

Band graph
पट्टिका ग्राफ
वह ग्राफ जिसके क्षेतिज अक्ष पर वर्ष और ऊर्ध्वाधर अक्ष पर मात्राएं आलेखित की जाती हैं और जिससे एक निश्चित अवधि में वस्तु की सम्पूर्ण मात्रा एवं उसके अवयवों की विभिन्न प्रवृत्तियां प्रकट होती हैं . इसे कभी कबी मिक्ष आलेख 'मिश्र रेखा 'ग्राफ' या 'समुच्च्य रेखा ग्राफ' भी कहते हैं ।
A graph with years plotted on the horizontal axis and quantities on the vertical axis showing trends over a period of time in both the total commodity involved and its constituents. This is sometimes known as compound graph ' compound line graph' or aggregate line graph'.

Barch Payzant lettering pen
बार्च पेजेंट अक्षर लेखनी
अक्षरांकन के लिए एक प्रकार का विशेष कलम जो मानचित्रण में इच्छित रेखाएं बनाने प्रयुक्त होता है ।
A type of lettering pen used in map - work for drawing desired lines.

Bar diagram (bar graph)
दंडारेख (स्तम्भग्राफ)
वह आरेख जिसमें अनेक दंड या स्तंभ होते हैं जो निरूपित मात्राओं के अनुपात के अनुसार लंबाई में खींचे जाते हैं । ये दो प्रकार के होते हैं प्रथम - साधारण, जिसमें प्रत्येक दंड या स्तंभ कुल राशि या मान को प्रदर्शित करता है, द्वितीय मिश्र, जिसमें प्रत्येक दंड या स्तम्भ, घटकों एवं मानों को प्रदर्शित करने के लिये विभाजित कर दिये जाते हैं । ये दण्ड या स्तम्भ क्षैतिज या ऊर्ध्वाधर खींचे जा सकते हैं ।
A diagram which consists of bars or columns drawn lengthwise according to the proportion of the quantities represented. They are of two types, one is known as simple bar diagram in which every bar or column displays total value, and the other is known as compound bar diagram in which bars or columns are divided proportionately in order to show the amounts of different components or values. The bars or columns may be drawn vertically or horizontally.


logo