logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Kallitype process
कैलीटाइप प्रक्रम
एक विशेष प्रकार का प्रक्रम जिसका उपयोग नेगेटिव से चाकलेट रंग के पाज़िटिव प्रिंट प्रापत करने में किया जाता है ।
The process used for obtaining positive chocolate coloured prints from a negative.

Kew barometer
क्यूवायुदाबमापी / क्यूबैरोमीटर
एक मानक पारद बल्ब का वायु दाबमापी, जिसमें सिस्टर्न में पारद के तल के लिए समायोजित करने की कोई आवश्यकता नहीं होती । इसके कारण अंशांकित शीशे की नली में पारद - स्तम्भ के शीर्ष से दाब प्रत्यक्ष रूप से पढ़ा जा सकता है ।
A standard mercury bulb, which requires no adjustment for the level of the mercury in the cistern (as does the fortin's type) so that the pressure can be read directly from the top of the mercury column in the graduated glass tube.

Key panel
निर्देश सूची
वह सारणी जिसमें मानचित्र पर प्रयोग मे लाए जाने वाले सभी प्रतीकों छायांकनों, बिन्दुओं तथा विशिष्ट रेखाओं का संकलन होता है ।
A table compiled to include as reference all symbols, shadings, stipples ad special lines used on map.

Key plan
1. आधार सूची
2. निर्देश रूपरेखा
1. मानचित्र संकलन के लिए समस्त सामग्री की सूची ।
2. नगर नियोजन में, इस शब्द का उपयोग किसी विशिष्ट स्थल की, परिसर के संदर्भ में, अवस्थिति व्यक्त करने में किया जाता है ।
1. A list of all type of materials used in map compilation. 2. In town planning this word is used to indicate the location of a particular site with reference of surroundings.

Kodaline
कोडालाइन
किसी फिल्म पर एक फोटोग्राफीय नेगेटिव अथवा पाजिटिव ।
A photographic negative or positive on film.

Kodatrace
कोडाट्रेस
एक प्रकार का कणहीन सेल्युलोज प्लास्टिक पदार्थ, जो पारदर्शी होता है और मानचित्र कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है ।
A type of grainless cellulose plastic material which is transparent and is used for cartographic work.


logo