logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

schematic
स्कीम मानचित्र
वह मानचित्र जिसमें आकृतियों को अति सरल या आरेखीय रूप में दर्शाया जाता है ।
A map representing features in a much simplified or diagrammatic form.

settlement
अधिवास मानचित्र
ग्रामीण अथवा नगरीय अधिवासों के वितरण - प्रारूपों तथा आकृति को प्रदर्शित करने वाला मानचित्र ।
A map showing the distribution pattern and morphology of rural or urban settlements.

shipping line
नौपरिवहन मानचित्र
वह मानचित्र जिसमें वे समुद्री मार्ग अथवा अंतःस्थालीय जल मार्ग, निरूपित किए जाते हैं जिनका उपयोग नौ परिवहन सेवाएं नियमित रूप से करती है ।
A map which shows routes of sea, or on inland waterways regularly served by shipping services.

sieve
छन्नी मानचित्र चालनी मानचित्र
पारदर्शी कागज़ पर बने मानचित्रों की एक सीरीज़, जिसमें से प्रत्येक मानचित्र कुछ घटकों के वितरण को प्रकट करता है । इनके अध्यारोपित करने पर ये मनचित्र उपयुक्त या अनुपयुक्त दोनों को अलग कर देते हैं । इस शब्द का उपयोग ई. जी. आर. टेलर महोदया ने 1938 में कुछ औद्योगिक स्थानों के अध्ययन के सन्दर्भ में किया था ।
A series of maps, drawn on transparent paper, each of which depicts the distribution of some factor, if super - imposed, the sieve maps will sieve out suitable or unsuitable areas. The term was coined by E.G.R. Taylor in 1938 in connection with a study of industrial locations.

single colour
एकरंगी मानचित्र
एक रंग में पुनरोत्पादित मानचित्र । इसे एक वर्णी मानचित्र भी कहते हैं ।
A map reproduced in one colour. It is also known as monochrome map.

single colour tone
एकरंगी टोन मानचित्र
एक विशेष मुद्रण प्रणाली से बनाया गया थिमैटिक मानचित्र । इस प्रणाली के अंतर्गत एक ही रंग की विभिन्न बिंदु प्रतिशतता (उदाहरणार्थ काले 20%, 40% तथा 70% ) के आधार पर वांछित डिटेलों को मुद्रित किया जाता है ।
A thematic map prepared by a special printing method. In this method the no. of printing colours can be reduced by showing various detail with different dot percentages (e.g. black 20%, 40% and 70% ) the various details are then printed with same black ink, but rendered by different tones.

situation
स्थिति मानचित्र
वह मानचित्र जिसमें विशिष्ट समय की सामरिक अथवा प्रशासनिक स्थिति प्रकट की गई है ।
A map showing the tactical or administrative situation at a particular time.

sketch
स्कैच (आरूप) मानचित्र
अत्यंत साधारण तथा बिना किसी माप के बनाया गया मानचित्र जिसमें सामान्य स्थान - संबंधों को प्रकट किया जाता है ।
A map drawn freehand and greatly simplified when shows general space relationships.

slope
ढाल मानचित्र
वह मानचित्र जो स्थल के विभिन्न प्रवणता प्रतिरूपों को दर्शाता है ।
A map showing different gradient patterns of land.

soil
मृदा मानचित्र
मृदाओं के वितरण को दर्शाने वाला मानचित्र जिसमें मृदा की किस्मों तथा भौतिक एवं रासायनिक गुण - धर्मों को भी प्रदर्शित किया जाता है ।
A map showing the distribution of soils with reference to types and physical and chemical properties.


logo