logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

tactical
सामरिक मानचित्र
सैनिकों द्वारा प्रयुक्त एक प्रकार का मानचित्र जो युद्ध के समय किसी विशेष उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रयोग किया जाता है । ये स्थलाकृतिक मानचित्र पर आधारित होते हैं ।
A type of map used by the army. This is used to achieve particular object at the time of war. They are based on topographic maps.

tactual
स्पर्श मानचित्र
दृष्टिहीन व्यक्तियों के लिए निर्मित एक विशेष प्रकार का मानचित्र, जिसमें उभरे या उत्कीर्ण प्रतीक एवं अक्षर होते हैं ।
A map produced for the visually handicapped in which features are shown in raised line symbols with either Braille or large type names.

thematic
विषयात्मक मानचित्र, थिमैटिक मानचित्र
विशिष्ट उद्देश्य के लिए बनाए गए वे मानचित्र जो किसी विषय - विशेष को निरूपित करते हैं । ये मानचित्र स्थलाकृतिक मानचित्र से भिन्न होते ह और उनके आधार पर बनाए भी जा सकेत है तथा नहीं भी । इस मानचित्र वर्ग में भौतिक, राजनीतिक, ऐतिहासिक, सामाजिक, आर्थिक तथा सांस्कृतिक विषय हो सकते हैं । ये उद्देश्य के अनुसार विभिन्न मापों पर तैयार किए जाते हैं ।
Special purpose maps for depiction of specific theme (s) .These maps are different from topographic map and may or may not be based on them. They include maps of physical, political, historical, social, economic and cultural themes. They are prepared on different scales depending upon the purpose.

three - dimentional
त्रिविमीय मानचित्र
वह मानचित्र जो प्रदर्शित आकृतियों की लम्बाई, चौड़ाई और ऊंचाई को इस प्रकार प्रकट करता है कि स्थलाकृति पर उपस्थित आकृतियां प्राकृतिक प्रतीत होती है ।
A map which depicts the length, width and height of the features and gives a natural effect to the topography.

topographical
स्थलाकृतिक मानचित्र
पर्याप्त रूप से बड़े पैमाने पर तैयार किया गया एक मानचित्र जिसमें किसी क्षेत्र के प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक लक्षण ब्यौरेवार प्रस्तुत किए जाते है ।
A map prepared on a sufficiently large scale in which natural and cultural features of an area are prsented in detail.

tourist
पर्यटक मानचित्र
पर्यटन तथा पिकनिक स्थलों से संबंधित उद्देश्यों के लिए बनाए गए मानचित्रों का सामूहिक नाम । इन मानचित्रों में पर्यटकों द्वारा भ्रमण योग्य क्षेत्रों को दर्शाया जाता है । इस प्रकार के मानचित्रों में रूचिकर लक्षणों जैसे मार्ग, प्राचीन भवन, आमोद प्रमोद स्थल तथा आवास संबंधी स्थलों के निरूपण पर अधिक बल दिया जाता है ।
A collective term for maps produced for purposes related to tourism and holiday making. These maps show the areas worth visiting by tourists. These maps lay emphasis on features of interests such as routes, old monuments, recreational sites and accommodation units.

town
नगर मानचित्र
विशिष्ट नगर विकास योजना के लिये 1 मील 6 इंच माप पर बना मानचित्र जिसमें किसी नगर में भविष्य में होने वाले भू - उपयोग को प्रदर्शित किया जाता है ।
A map forming part of the specific development plan showing a scale 6 inches to a mile, and the future uses proposed for land within a town.

trachographic
ट्रैकोग्राफीय मानचित्र
एक प्रकार का मानचित्र जिसमें दो मुख्य तत्वों जैसे सापेक्ष उच्चावच एवं औसत ढाल संबंधी विषमता को संदर्श प्रतीकों द्वारा चित्रित किया जाता है । जिसके कारण इसे सुगमता से समझा व याद किया जा सकता है । यह मानचित्र छोटे पैमाने पर तैयार किया जाता है ।
A type of map in which the two main elements such as ruggedness of average slope and relative relief are shown by means of perspective symbols. Because of this it can be easily perceived and remembered. It is designed for a small scale map.

traffic flow
यातायात प्रवाह मानचित्र
एक प्रकार का मानचित्र अथवा मानारेख (कार्टोग्राम) जिस पर परिवहन मार्ग, और उस पर आनेजाने वाले यातायात की मात्रा के समानुपाती मोटाई में खींचे जाते हैं ।
A type of map or cartogram in which the lines of transportation are drawn proportionately thicker with the amount of traffic they carry.

transport and communication
परिवहन एवं संचार मानचित्र
वह मानचित्र जो संबंधित सूचना सहित विभिन्न प्रकार के परिवहन एवं संचार साधनों तथा विधियों को दर्शाता है ।
A map showing different types of means and modes of transportation and communication and related information.


logo