logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Hachure
हैश्यूर
अधिकतम ढाल के अनुरूप खींची जाने वाली छोटी छोटी रेखाएं जो मानचित्र पर उच्चावच प्रदर्शित करती है । इस वधि को लेमैन ने प्रतिपादित किया था ।
Short lines following the directions of maximum slope which indicate relief on a map.

Hachured map
रेखाच्छादित मानचित्र / हैश्युर मानचित्र
एक प्रकार का मानचित्र जिस पर उच्चावच हैश्युर रेखाओं से निरूपित किया गया है ।
A map on which relief is represented by hachures.

Hachuring
हैश्यूरन
हैश्यूर द्वारा उच्चावच प्रकट करने का प्रक्रम ।
The process of showing relief by hachures.

Half - tone process
हाफ - टोन - प्रक्रम
फोटोचित्रीय विधि से विभिन्न आकार के बिन्दुओं द्वारा प्रकाश एवं छाया को निरूपित करने का प्रक्रम ।
The process of representing light and shade photographically by dots of different sizes.

Hammer's projection
हैमर - प्रक्षेप
हैमर द्वारा विकसित वह प्रक्षेप जो दिगंशीय समक्षेत्र (लैम्बर्ट) प्रक्षेप पर आधारित है । कई वर्षों तक यह गल्ती से एटॉफ प्रक्षेप समझा जाता था । इस प्रक्षेप में मध्य याम्योत्तर से खींची गई प्रत्येक अक्षांस पर क्षैतिज दरियां दुगुनी हो जाती है । इस विशेषता से लैम्बर्ट की वृत्तीय आकृति एक दीर्घवृत (इलिप्स) में बदल जाती है जो देखने में माल्वीड प्रक्षेप के समान दिखाई देती है । इसमें विषुवत रेखा सीधी होती है, शेष सभी अक्षांश रेखाएं वक्र होती हैं । विश्व - वितरण मानचित्र के लिए यब प्रक्षेप बड़ा उपयोगी है ।
A projection developed by Hammer in 1892 based on Zenithal Equal Area (Lambert) projection, which was for so many years mistaken as Aitoff's. In this projection horizontal distances are doubled along each parallel from central meridian. This transforms the circular shape of the Lambert into an ellipse. Similar in appearance to Mollweide projection, but with all parallels curved. except the equator which is a straight line. It is useful for world - distribution maps.

Hand - drawn tints
हस्तनिर्मित आभा
मूलारेख पर हाथ से बनाए गए बिन्दुओं अथवा रेखाओं द्वारा तैयार की गई आभा
The tint prepared on the original prepared by hand with help of dots or lines.

Hand - press
हस्तप्रैस / हैंडप्रेस
एक हस्तचालित मुद्रण - यंत्र ।
A hand operated printing press.

Hatchet planimeter
कुठारी क्षेत्रमापी / हैचेट प्लेनीमीटर
मानचित्र पर किसी क्षेत्र को मापने के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला एक यंत्र जिसके सिरे पर लगे अनुरेखण दण्ड के नुकीले बिन्दु से सावधानी पूर्वक उस क्षेत्र के परिमाप को चारों ओर से अनुरेखित किया जाता है ।
An instrument for measuring an area as on a map ; The part of a tracer bar is carefully traced round the parimeter of that area.

Hectare
हेक्टेयर
क्षेत्रमाप एक मैट्रिक इकाई जो 10,000 वर्ग मीटर तथा 2,4 7106 एकड़ के बराबर होती है ।
A metric unit of areal measurement which is equal to 10000 sq. metre or 2.47106 acre.

Hectograph
हेक्टोग्राफ
अनुलिपिकरण का एक प्रक्रम (पेटेन्ट) जिसमें मानचित्र या संचित्र बनाने में स्याही या एनीलाइन रंजक का उपयोग किया जाता है, और उसे जिलेटिन शीट पर फैला दिया जाता है । जिलेटिन स्याही के अंश को सोख लेता है और इस प्रकार लगभग 100 प्रतियां तैयार हो जाती हैं ।
A process (patent) of duplilcation in which map or chart is prepared with writing ink or aniline dye and lai upon a moistured gelatin - sheet. The gelatin absorbes some of the ink and it yields a few hundred copies before it weilds out.


logo