logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Lafreri Atlas
लैफरेरी एटलस
वह एटसल जिसमें रोम के सन् 1556 से 1572 तक के सर्वेत्तम मानचित्र विशेषज्ञों, गैस्टाल्डी, बेरटेली, जालटिएरी आदि द्वारा तैयार किए गए अनेक प्रकार के छपे मानचित्र हैं । लैफरेरी एटसल की प्रतियां प्राप्त करना दुर्लभ है और वे बहुत अधिक मूल्य की हैं ।
The atlas which contains a miscellany of printed maps of Rome prepared by the best cartographeres of the age (1556 to 1572), Viz. Gastaldi, Bartelli, Zaltieri etc. Copies of the lafreri Atlas are rare and highly priced.

Lambert's azimuthal equal area projection
लैम्बर्ट दिंगंशीय समक्षेत्र प्रक्षेप
देखिए - दिगंशीय समक्षेत्र प्रक्षेप अथवा खमध्य समक्षेत्र प्रक्षेप ।
See - azimuthal equal area projection or zenithal equal area projection.

Lambert's conformal projection
लैम्बर्ट अनुरूप प्रक्षेप
एक प्रकार का शांकव प्रक्षेप जिसमें अक्षांश रेखाएं समान दूरी पर सीधी होती हैं । इसमें दोनों मानक आक्षांशों पर पैमाना सही होता है, और इनसे उत्तर और दक्षिण की ओर बढ़ता जाता है । प्रत्येक बिन्दु पर दिशा शुद्ध होने के कारण इस प्रक्षेप का उपयोग वैमानिक चार्ट, मौसम मानचित्र एवं वितरण मानचित्रों क लिए किया जाता है ।
A type of conic projection in which parallels are concerntric circles, meridians are equally spaced radiating straight lines. The scale is true on two standard parallels increasing north and south from them. This projection gives direction at every point and is used for aeronautical charts, weather maps, distribution maps where correct direction is important.

Landform map
भू - आकृति मानचित्र
एक विशेष प्रकार का मानचित्र जिसमें पृथ्वी पृष्ठ के विशिष्ट लक्षणों जैसे - मैदान, पठार, पर्वत, नदियों, झीलों तथा सागरों की आकृति, रूप एवं प्रकृति को विभिन्न प्रतीकों की सहायता से दर्शाया जाता है ।
A type of map on which the shape, form and nature of a specific feature for example plain, plateau, mountain, rivers, lakes and seas of earth's land surface are represented with the help of different symbols. Lobeck has used the term physiographic diagram but morphographic diagram is more preferred by Raiz.

Landing chart
अवतरण चार्ट
किसी हवाई अडडे का वह चार्ट जिसका उपयोग वायुयान के सुरक्षित अवतरण के लिए किया जाता है ।
A chart of an aerodrome used for safe landing.

Land record
भू - अभिलेख
एक प्रकार का रजिस्टर अथवा प्रलेख जिसमें भूमि जोतों के आकार प्रकार, स्वामित्व आदि का विवरण दिया होता है ।
A register or document containing details of size, type, ownsership etc. of land holdings.

Land scape map
भूमिदृश्य मानचित्र
वह मानचित्र जिसमें प्रमुख रूप से वनस्पति एवं कृषि संबंधी सूचनाओं को एक वस्तुनिष्ठ विधि द्वारा प्रदर्शित किया जाता है ।
A type of map which shows chiefly vegetation and cultivation in an objective manner.

Landslope map
भू ढाल मानचित्र
एक विशेष प्रकार का मानचित्र जिसमें धरातल के विविध रूपों के अलावा स्थल के ढाल को अधिक स्पष्टरूप से प्रदर्शित किया जाता है ।
A type of map in which slopes of the land are shown more distinctly than the different features of relilef.

Land survey
भूमि सर्वेक्षण
भूपृष्ठ की स्थलाकृति के सर्वेक्षण की क्रिया
The activity of surveying the topographical features of the land surface.

Landuse map
भूमि उपयोग मानचित्र
एक विशेष प्रकार का मानचित्र जिससे यह ज्ञात होता है कि मनुष्य ने क्षेत्र विशेष में भूमि का उपयोग किसी प्रकार किया है ।
A type of map which shows that how the man has utililzed the land in a particular area.


logo