logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Early (survey) map
प्रारम्भिक (सर्वे) मानचित्र
निरूपित के जाने वाले क्षेत्र के प्रथम क्रमबद्ध सर्वेक्षण से पूर्व बना एक मानचित्र ।
A map produced before the first systematic Survey of the area it represents.

Earth magnetism chart
भू - चुम्बकत्व संचित्र
पृथ्वी के चुम्बकीय मंडल के विभिन्न तत्वों को निरूपित करने वाले संचित्र उदारहरणार्थ आइसोगोनिक चार्ट जो समचुम्बकीय दिक्पात वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा को प्रकट करता है ।
The charts depicting different elements of earths magnetic field e.g. isogonic charts which show the line forming places of equal magnetic declination.

Easterbrool Drawlet pen
ईस्टरब्रुक ड्रालेट पेन
एक विशेष प्रकार की लेखनी जिसका उपयोग मोटे अक्षरों के लिए किया जाता है ।
A type of pen which is used for heavy lettering.

Easting
पूर्वान्तर
उत्तर - दक्षिण ग्रिड रेखा से पूर्व की ओर रेखिक दूरी जो किसी ग्रिड के सूत्र उद्गम से गुजरती है । इसे ग्रिड पूर्वान्तर भी कहते हैं ।
A linear distance eastward from the North-South grid line which passes through the true origin of a grid. It is also known as grid easting.

Eccentric
उत्केन्द्री
विभिन्न केन्द्रों से खिंचे परस्पर काटने वाले वृत्त ।
The circles cutting each other with different centres.

Eccentric station
उत्केन्द्री स्टेशन / उत्केन्द्री चांदा
वह यंत्र - स्थिति जो किसी केन्द्र के निकट चयन की गई है। । यह स्थिति उस समय जब थियोडोलाइट मूल स्थिति पर स्थापित नहीं किया जा सकता, त्रिकोणीयन योजना के लिये अपनाई जाती है । अनुषंगी स्टेशन भी देखिए ।
An instrument position selected close to a station adapted in a triangulation scheme, when the theodolilte can not be set up at the original position. See also Satellite station.

Eckert projection
एकर्ट प्रक्षेप
प्रो. मैक्स एकर्ट (1906) द्वारा विकसित विश्व मानचित्रों के लिये उपयोग में लाई जाने वाली छः प्रक्षेपों की एक विशिष्ट सीरिज । ये मोटे तौर पर माल्वीड प्रक्षेप के समरूप होते हैं । इसमें प्रत्येक ध्रुव एक ऐसी रेखा द्वारा निरूपित होता है जो भूमध्यरेखा की आधी होती है । अक्षांश रेखाएं समानान्तर रेखाएं होती है । किन्तु उनके मध्य के अंतरालों में भिन्नता पाई जाती है । प्रथम और द्वितीय प्रक्षेपों में याम्योत्तर सीधी रेखाएं होती हैं जो भूमध्यरेखा को समान दूरी पर काटती है । प्रथम में केन्द्रीय याम्योत्तर पर अक्षांश रेखाएं सही और बराबर दूरी पर खिचीं होती है, द्वितीय में अक्षांश रेखाओं के मध्य के अंतराल ध्रुवीं की ओर घटते जाते हैं । तृतीय और चतुर्थ में याम्योत्तर रेखाएं दीर्घवृत्तीय वक्रों के रूप में होती है । किन्तु तृतीय में अक्षांश रेखाएं समान दूरी पर खिंची होती है चतुर्थ में इनके मध्य के अंतराल भूमध्यरेखा से दूर घटते जैते हैं । पांचवे और छटवे में याम्योत्तर रेखाएं सिनुसाइडस वक्रों के रूप में होती हैं । किन्तु पांचवें में अक्षांशो के मध्य के अंतराल समान होते हैं । छठे में ये ध्रुवों की ओर घटते जाते हैं । नम्बर 2,4, और 6 में अक्षांश, रेखाओं के मध्य के अंतरालों के कारण ये समक्षेत्र प्रक्षेप हो जाते हैं । इस पर खींचे गये मानचित्रों में महाद्वीपों के रूप सही होते हैं । यद्यापि ध्रुवीय तथा अधोध्रुवीय क्षेत्रइन तीनों तुल्य प्रक्षेपों में संपीडित हो जाते हैं, क्योंकि ध्रुव विषवत रेखा की लम्बाई के आधे होते हैं, और उत्तर तथा दक्षिण की ओर अक्षांशों के मध्य के अंतराल घटते जाते हैं ।
A series of 6 projections developed by Prof Max Eckert 1906 for world maps. Broadly they are similar in appearance to Mollweide with each pole represented by a line half the length of the equator. The parallels are straight lines, but their spacing varies. In nos. 1 and 2 the meridians are straight lines correctly spaced on the equator. In no 1 the parallels are correctly and evenly spaced on the central meridian, in no 2 the spacing decreases poleward. In nos 3 and 4 the meridians are elliptical curves, in no 3 the parallels are equally spaced and in No 4 the spacing decreases away from the equator In Nos. 5 and 6 the merdians are sinusoidal curves, in no 5 the spacing of the parallels is correct, in no 6 there is a poleward decrease. The spacing of the parallels in nos 2, 4 and 6 make those projections equal area. The maps of the continents drawn on this projection are orthomorphic though due to the fact that the poles are made half the length of the equator, and there is a decrease in the spacing to North and South the polar and subpolar areas are rather compressed in threee equivalent projections.

Econograph
इकोनोग्रोफ
ग्रिफिथ टेलर द्वारा प्रतिपादित एक प्रकार का तारा आरेख जो गोरे लोगों के अधिवास के कल्पित और प्रमुख नियंत्रणों पर आधारित है । ये नियंत्रण इस प्रकार है समुद्र तल से ऊंचाई, वर्षा (इंचों या से मी. में), तापमान (फ, या से, में.) और कोयले का अनुमानित संचय टनों में (प्रतिवर्ग मील या किलो. मी. में )
A type of star diagram devised by G. Taylor and based on what he considered to be the four major controls of white settlement. These controls are height above sea level rainfall in inches or cm. temperature in F or C and estimated reserves of Coal in tonnes per sq. mile of Km.

Economic map
आर्थिक मानचित्र
उत्पादन, वितरण एवं व्यापार से संबंधित मानचित्र
Maps related to production, distribution & trade.

Edge of map
मानचित्र कोर
किसी मानचित्र का किनारा ।
Edge of the body of a map.


logo