logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Fair sheet
सुरेख शीट
सामान्यतः संकलन या सर्वेक्षण के नीले छाप (ब्लूप्रिंट) पर एक हस्त रेखित मूलारेख जिसका उपयोग ओरिजिनल के रूप में मानचित्र - पुनरूत्पादन में किया जाता है ।
A hand drawn original generally on a blue print of a survey or compilation, used as an original for map reproduction.

False horizon
आभासी क्षितिज
एक क्षैतिज परावर्ती पृष्ठ जो प्रेक्षण पाठ्यांकों को लेते समय क्षितिज के रूप में प्रयोग किया जाता है ।
A horizontal reflecting surface, used as a substitute for the horizon in taking observations.

Fascimile map
अनुलिपि मानचित्र
पुराने मानचित्र के मूल रूप को मुद्रित पुनरूत्पादन ।
A printed reproduction of an old map identical with the original;.

Fathom line
समगभीर रेखा / कैदम रेखा
गहराई से संबंधित समोच्च रेखा जिसका मान फैदमों में व्यक्ति किया जाता है ।
A depth contour whose value is expressed in fathoms.

Field book
क्षेत्र बही / फील्डबुक
वह पुस्तिका जिसमें सर्वेक्षण (चंक्रम, त्रिकोणीयन इत्यादि) के समय माप (दिशाएं एवं दूरियां) लिखे जाते हैं ।
A note book in which notes regarding measurments of directions and distances during the survey operations are recorded.

Field sketching
क्षेत्रारेखण
स्थलाकृतियों के स्पष्टीकरण के लिए अति प्रभावी रेखाचित्रों का आरेखण ।
Drawing of most effective sketches to illustrate their concept of landforms.

Field survey
क्षेत्र सर्वेक्षण
किसी क्षेत्र में जाकर उसका सर्वेक्षण करना ।
The outdoor activity of surveying.

Figure
रूप
किसी भी वस्तु का रूप जो उसकी रूपरेखा या समोच्च रेखा द्वारा प्रकट होता है ।
The form of any thing as expressed by the outlilne or contour.

Figurette
अंकालेख / फिग्रेट
एक प्रकार का इकाई आलेख (यूनिट ग्राफ) जिसमें प्रत्येक अंक निश्चित मात्रा को निरूपित करता है ।
A type of unit graph in which each figurette represents a certain quantity.

Fixative
स्थिरक
किसी भी आरेखित रचना की सुरक्षा के लिए लगाई जाने वाली वार्निश या ऐसा ही कोई अन्य रासायनिक पदार्थ ।
A varnish or other similar chemical usually applied by spraying and used esp. for the protection of crayon drawings.


logo