logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Vegetation
वनस्पति मानचित्र
वनस्पति के घनत्व, प्रतिरूप और प्रजातियों (स्पीशीज) की किस्मों को निरूपित करने वाला मानचित्र ।
A map depicting types of species,pattern and density of vegetation.

vertical aerial photograph)
उर्ध्वाधर हावाई फोटोग्राफ (ऊर्ध्वाधर फोटोग्राफ )
ऊर्ध्वाकार स्थिति मे कैमरे को रखकर किसी वायुयान से लिया गया भूपृष्ठ का चित्र ।
A photograph of the ground taken from an aircraft with the camera placed in a vertical position.

vertical air
ऊर्ध्वाकर वायु फोटोग्राफ
देखिए - ऊर्ध्वाधर हवाई फोटोग्राफ
See - Vertical aerial photograph.

Value area cartogram
क्षेत्र मानारेख
एक प्रकार का कार्टोग्राम जिसमें एक प्रदेश, देश अथवा महाद्वीप को छोटे छोटे आयाताकार भागों में विभाजित किया जाता है । इनमें से प्रत्येक किसी संख्यिकीय मान के अनुपात में होता है । इन क्षेत्रों को उन स्थितियों के क्रम में रखा जाता है जैसी कि मानचित्र पर होती है ।
A type of cartogram in which a region, country or continent is subdivided into small regions, each of which is represented by a rectangle, proportionate to certain statistical value. These areas are placed I n approximately the same position as they are on the maps.

Vandyke process
वैन्डाइक प्रक्रम
पारदर्शी या पारभासी माध्यम पर खींचे पाजिटिव ओरिजिनलों से सीधे लिथोमुद्रण प्लेट तैयार करने की प्रक्रिया ।
The process of preparing lithoprinting plates direcly from positive originals drawn on transparent or translucent medium.

Vegetation map
वनस्पति मानचित्र
वनस्पति के घनत्व, प्रातरूप और प्रजातियों (स्पीशीज़) की किस्मों को निरूपित करने वाला मानचित्र ।
A map depicting types of species, pattern and density of vegetations.

Vellum
वेलम
ऐसा अर्धपारदर्शी कागज़ जिसमें थोड़ा सा तेल व्याप्त रहता है । इसका उपयोग प्रायः रंजित मानचित्रों के लिये किया जाता हैं, जिनमें प्रत्येक रंग के लिये अलग अलग शीटें तैयार की जाती हैं इनका रजिस्ट्रेशन (मिलान) बिल्कुल सही होना आवश्यक हैं ।
Semi - transparent paper that is slightly impregnated with oil. This is often used for coloured maps where each colour is drawn on a separate sheet and has to register perfectly.

Venn diagram
वेन आरेख
रूढ़िगत वेन डायग्राम एक नियत थ्योरी मॉडल के रूप में प्रयुक्त किया जाता है । इससे सेट्स के अन्तरसंबंध निरूपित किये जाते हैं ।
A conventional venn diagram is used as a set theory model, it depicts visually the interrelationship of sets.

Vernier
वर्नियर
बर्गन्डियन पियरी वर्नियर द्वारा आविष्कारित एक लघु स्खलनीय मापनी जो अंशांकित होती है और जिससे भिन्नात्मक संख्या पढ़ी जा सकती है ।
A short scale sliding on a graduated scale to give fractional readings, invented by Burgundian Pierre Vernier.

Vertical
ऊर्ध्वाधर
गुरूत्व की वह दिशा जो गोलाभ पृष्ठ या अन्य किसी समविभव पृष्ठ पर लम्बवत् काटती है ।
The direction of gravity perpendicular to the geoid and other equipotential surfaces at the points where it cuts them.


logo