logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Dabber
थापनी / डैबर
एक विशिष्ट प्रकार का पैड जो ब्लॉकों अथवा प्लेटों पर स्याही लगाने के काम आता है ।
A pad used for dabbing ink on blocks or plates.

Daily weather map
दैनिक मौसम मानचित्र
वे मानचित्र जिनमें दैनिक मौसमी दशाएं प्रदर्शित की जाती है ।
Maps showing daily weather conditions are known daily weather maps.

Dasymetric technique
घनमितीय / डेसीमितिक तकनीक
क्षेत्रीय ज्ञान के आधार पर जनसंख्या घनत्व को मानचित्र पर प्रदर्शित करने की विधि ।
The technique of plotting densities after they have been areawise redistributed in the light of geographical knowledge

Data bank
आंकड़ा कोष
अभिकलित्र (कम्प्यूटर) के अन्दर एक संग्रहण प्रणाली जिसके अन्दर मानचित्रीय आंकड़े रेखाओं के रूप में अथवा बिन्दुयों के रूप मे संग्रह किए जाते हैं । स्वचालित मानचित्रण के प्रक्रम में यह एक अभिन्न अंग है ।
A storage system within a computer, which enables mappable data to be stored as lines or as points. The data bank is an integral part of the process of automated cartography.

Datum
आधार
वह कल्पित पृष्ठ जो संदर्भ पृष्ठ के रूप में लघुकृत तल के माप के लिए प्रयुक्त किया जाता है ।
An assumed surface used as a reference surface for the measurement of reduced level.

Datum point
आधार बिंदु
वह बिन्दु जिससे इंजीनियरिंग आरेखणों (ड्राइंगों) पर लम्बाई चौड़ाई अभिकलित की जाती है और जहां से इंजीनियरी संक्रियाओं में माप लिए जाते हैं ।
A point, line or surface to which dimensions are referred on engineering drawings & from which measurements are taken in machinery or other engineering operations.

Day
दिन
वह अवधि जिसके दौरान पृथ्वी अपने अक्ष पर सामान्य रूप से एक चक्कर पूरा करती है ।
It is the time during which the earth normally rotates around its axis.

Dead ground
अदृश्य भूमि
किसी क्षेत्र में किसी भू आकृति की रूकावट के कारण किसी विशिष्ट स्थान से दृष्टिगोचर न होने वाली भूमि ।
An invisible land due to the obstruction of any feature in an area.

Deep - etch process
गभीर निक्षारण प्रक्रम
पाजिटिव मूलारेख (आरिजिनल) से मुद्रण प्लेट तैयार करने का प्रक्रम, जिसके अंतर्गत प्लेट में बिम्ब निक्षारित होकर तैयार हो जाता है ।
The process of preparing printing plate from positive original in which the image is etched into the plate.

Degree
अंश
(क) किसी वृत के 1/360 वे भाग के बराबर कोणीय मापन की इकाई ।
(ख) अक्षांश और देशान्तर के कोणीय मापन की इकाई ।
(A) The unit of angular measurement equal to 1/360th part of a circle. (B) The unit of angular measurement of latitude and longitude.


logo