logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

zoogeographical
प्राणिभूगोल मानचित्र
प्रायः लघु माप पर बना वह मानचित्र जो प्राणिजात - वितरण को प्रदेशों के अनुसार प्रदर्शित करता है ।
A map usually on small scale which depicts distribution of fauna region - wise.

zonal
कटिबंध प्रोफाइल / जोनल प्रोफाइल
भू - आकृतियों द्वारा उपयोग किये जाने वाले प्रोफाइलों की एक किस्म इसके द्वारा पेनीप्लेनों और भूतकाल की अपरदित सतहों का अध्ययन किया जाता है । प्रक्षिप्त प्रोफाइल किसी पट्टी को निरूपित नहीं करते बल्कि क्षेत्र को करते हैं । इसमें सामान्यतः मानचित्र को एक से तीन किलोमीटर की दूरी पर समानान्तर रेखाओं द्वारा विभाजित करते हैं, जिससे कि प्रत्येक पट्टी के उच्चतम बिन्दुओं को मिलाकर प्रोफाइल खींचा जा सके ।
A type of profile used by geomorphologist to study peneplanes and other eroded surfaces of the past. The projected profiles do not represent a line but a zone. The map is divided into strips one to three kilometers wide, by parallel lines, and the profile is drawn by joining the highest points in each strip.

zenithal equal area
खम्ध्य समक्षेत्र प्रक्षेप
देखिए - दिगंशीय समक्षेत्र प्रक्षेप
See - azimuthal equal area projection.

zenithal equal area (azimuthal equal area)
खमध्य समक्षेत्र प्रक्षेप (दिगंशीय समक्षेत्र प्रक्षेप)
खमध्य प्रक्षेप से मिलता जुलता एक मानचित्र प्रक्षेप जिसकी रचना सम्पूर्ण गोलार्द्ध के मानचित्र को प्रकट करने के लिये की जाती है । इसमें याम्योत्तर सीधी रेखाएं होती हैं जो ध्रुव से बाहर की ओर विकिरित होती है । अक्षाँश रेखाएं संकेन्द्री वृत्तों के रूप में होती हैं किन्तु इनके मध्य की दूरियां भिन्न होती हैं । ध्रुव से दूर इनके बीच की दूरियां बढ़ती जाती हैं । प्रक्षेप पर दो अक्षाँशों के बीच का क्षेत्र ग्लोब के संगत क्षेत्र के बराबर रखा जाता है । लैम्बर्ट महोदय ने इसके लिये कुछ सारणियां बनाई हैं जिनका उपयोग इसकी रचना के लिये किया जाता है ।
A map projection resembling zenithal equidistant projection and constructed to show the map of the entire hemisphere. In this the meridians are straight lines radiating outward from the pole. The parallels are concentric circles, but they are not a constant distance apart. They become closer together away from the pole. The area between any two parallels on the projection is made equal to the corresponding area on the globe Lambert has devised some tables which are used for its construction.

zenithal quidistant / azimuthal equidistant
खमध्य समदूरस्थ प्रक्षेप (दिगंशीय समदूरस्थ प्रक्षेप)
ध्रुवीय क्षेत्रों के लिये एक सामान्य प्रक्षेप जिसकी रचना बहुत सरल है । इसमें ध्रुव मानचित्र का केन्द्र होता है तथा याम्योत्तयर रेखाएं अर्द्धव्यासों के रूप में इस केन्द्र से खींची जाती हैं । इसके अन्तराल वांछित कोण पर निर्धारित किये जाते हैं । क्योंकि अक्षाँश रेखाएं परस्पर वास्तविक दूरियों पर खींची जाती हैं और वे संकेन्द्री वृत्त होती हैं, इसीलिए इसमें केवल उन अक्षाँश रेखाओं के बीच का अन्तराल पता करना ही आवश्यक होता है, जिस पर वे खींची जाती है ।
This is a very common projection for polar areas and is very easy to construct. The pole is the centre of the map and the meridians are plotted as raddi from it. They are spaced at whatever angle is desired. Since the parallels are to be their true distances apart and because they are concentric circles, it is only necessary to find the interval at which the parallels are to be spaced.

Zenith
खमध्य, शिरोबिन्दु
खगोल मंडल मे प्रेक्षक के शीर्ष पर ऊर्ध्वाधर स्थिति में पड़ने वाला एक बिन्दु
The point in the heavens (i.e. on the celestial sphere) vertically above the observer.

Zenital equal area projection
खमध्य समक्षेत्र प्रक्षेप
देखिए - दिगंशीय समक्षेत्र प्रक्षेप
See-azimuthal equal area projection.

Zenithal equidistant projection
खमध्य समदूरस्थ प्रक्षेप
देखिए - दिगंशीय समदूरस्थ प्रक्षेप
See - azimuthal equidistant projection.

Zenithal projection
खमध्य प्रक्षेपं
देखिए - दिगंशीय प्रक्षेप
See - azimuthal projection.

Zero station
शून्य स्टेशन
यह वह प्रारम्भिक स्टेशन है जिसमें त्रिकोणियन सर्वेक्षण में कोणों को एक चक्कर लेने के लिये मापा जाता है ।
It is the initial station from which the angles in triangulation survey are measured for taking a round of angles.


logo