logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

oceanographic (oceanographic chart)
महासागरीय मानचित्र
एक प्रकार का थिमटिक मानचित्र जो महासागरीय डिटेलों को दर्शाता है । यह जलराशिकीय चार्ट (हाइड्रोग्राफिक चार्ट) से भिन्न होता है ।
A thematic map, which represents occeanographic data. It is different from hydrographic chart.

official
अधिकृत मानचित्र
किसी अधिकृत कार्यालय द्वारा तैयार किया गया मानचित्र । इस शब्द का प्रयोग सामान्यतः राष्ट्रीय स्थलाकृतिक सीरीज़, जो भारतीय सर्वे विभाग द्वारा तैयार की जाती है, के लिए किया जाता है ।
A map produced by an official body. This is generally used to describe the national topographic series prepared by Survey of India.

outline
रूपरेखामानचित्र
वह मानचित्र जो उसमें दर्शाए जाने वाले अतिरिक्त डिटेलों के सह संबंधों के लिए यथेष्ठ भौगोलिक सूचना को प्रकट करता है ।
A map which presents just sufficient geographic informations to permit the coorelation of additional data placed upon it.

out of date
गतकालीन मानचित्र, अप्रचलित मानचित्र
वह मानचित्र जिस पर नवीनतम सूचनाएं न दर्शायी गई हों ।
A map which has generally ceased to represent the current situations.

Oblique aerial photograph (oblique photograph)
तिर्यक हवाई फोटोग्राफ / तिर्यक फोटोग्राफ
उर्ध्वाधर स्थिति के अलावा किसी, अन्य कोण पर कैमरा को निर्धारित करके किसी वायुयान से लिया गया भूपृष्ठ का चित्र । यह दो प्रकार से लिया जाता है, एक निम्न तिर्यक विधि से और दूसरा उच्च तिर्यक विधि से ।पहली विधि मे क्षितिज दृष्टिगोचर नहीं होता, लेकिन दूसरी विधि में दृष्टि गोचर होता है ।
A photograph of the ground taken from an aircraft, with the camera pointing down at an angle not vertically. It is taken by two methods. One by low oblique method and the other by high oblique method. In the first the horizon is not visible but in the other it is visible.

Oblique air photograph
तिर्यक वायु फोटोग्राफ
देखिएः तिर्यक हवाई फोटोग्राफ
See - Oblilque aerial photograph.

Oblique azimuthal equal area projection
तिर्यक दिगंशीय समक्षेत्र प्रक्षेप
एक समक्षेत्र प्रक्षेप जो महाद्वीपों को दर्शाने के लिये अधिक उपयोगी होता है । इस प्रक्षेप की रचना 40° अक्षाँश को आधार मानकर की जाती है । इसमें दर्शाई गई आंक्षाँश रेखाँए चाप के रूप में दिखाई पड़ती है जो केन्द्र मे सपाट होता है और किनारों को ओर तीव्रता से वक्र रूप धारण कर लेती है । याम्योत्तर रेखाएं लगभग अंडाकर रहती हैं । इस मानचित्र प्रक्षेप मे माप (पैमाना) - त्रुटि कम होता है ।
An equal area projection which is very useful for representing the continents. The construction of this map projection is centred on 40° parallel. The parallels appear as arcs that are flat in the centre and curve sharply towards the sides. The meridians are nearly elliptical. The scale error of this projection is very small.

Oblique azimuthal equidistant projection
त्रिर्यक दिंगंशीय समदूरी प्रक्षेप
यह दिंगशीय समदूरी प्रक्षेप का तिर्यक रूप है । इस प्रक्षेप पर मानचित्र को ग्लोब के किसी बिन्दु पर केन्द्रित कर सकते है और इस बिंदु से किसी अन्य बिन्दु तक की दूरी तथा दिशांएं वास्तविक रहती है । विमान कम्पनियां इस प्रक्षेप पर बने मानचित्रों को पसन्द करती है । इनका उपयोग रेडियो संचार एवं भूकम्प अंकन कार्यों में भी किया जाता है ।
This is an oblique case of azimuthal equidistant projection. On this projection the map can be centred on any point of the globe, and from that point the distances and directions to any other point will be true. Airlilnes like to use the maps drawn on this projection. They are also used for radio and seismic work.

Oblique offsets
तिर्यक ऑफसेट्स
त्रिकोणियन सर्वेक्षण अथवा जरीब सर्वेक्षण में मुख्य स्थानों की स्थिति निर्धारित करने के लिए निर्धारित किये जाने वाले मुख्य स्टेशन तक कम से कम तीन स्थायी चिन्हों से माप लिये जाते हैं । क्योंकि इसमें आफसेट लम्बवत् नहीं होते इसलिये इनको तिर्यक आफसेट कहा जाता है ।
In locating the position of the main stations in a triangulation survey or chain survey, measurements are taken from at least three permanent marks to the main station to be located. Since these offsets are not perpendicular they are known as oblique offsets.

Oblique projection
तिर्यक प्रक्षेप
मानचित्र प्रक्षेपों का वह वर्ग जिसमें विकासनीय तल ग्लोब को विषुवत रेखा एवं ध्रवों के बीच स्पर्श करता माना जाता है । यह खमध्य, बेलनाकार एवं शंकवाकार हो सकता है ।
It is a category of map projection in which the developable surface is supposed to touch the globe between the equator and poles. It could be zenithal, cylindrical and conical projection.


logo