logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Waldseemullar
वाल्सीमूलर मानचित्र
वह प्रथम मानचित्र जिसमें उतरी तथा दक्षिणी अमेरिका को स्पष्टरूप से एशिया से अलग दिखाया गया है । यह मानचित्र एक फ्रांसिसी मानचित्रकार मार्टिन वाल्सीमूलर ने सन् 1507 में तैयार किया था ।
The first map that shows both North and South America clearly separated from Asia, prepared in 1507 by an Alsatian cartographer named Martin Waldseemullar.

wall
भित्ती मानचित्र
एक प्रकार का मानचित्र जो दीवार पर लगाने पर कुछ दूरी से पठनीय होता है ।
A map designed to be legible from a distance, when it is mounted on a wall.

water resources
जल संसाधन मानचित्र
वह मानचित्र जो पृष्ठीय अथवा / एवं भूमिगत जल साधनों को उपलब्धता, उपयोगिता एवं संरक्षणता को प्रदर्शित करता है ।
A map showing availability, utililsation and conservation of surface or subsurface or both water resources.

weather
मौसम मानचित्र
किसी प्रदेश में निर्दिष्ट समय के दौरान प्रमुख मौसम तत्वों जैसे ताप दाब पवन दिशा एवं गति, वृष्टि, वायुसंहतियों, वाताग्र आदि को प्रदर्शित करने वाला एक मानचित्र ।
A type of map which shows weather elements e.g. temperature pressure, wind direction and velocity, precipitation, airmasses, fronts etc. of a particular region during a specific period.

wild life
वन्य जन्तु मानचित्र
वह मानचित्र जिसमें विभिन्न प्रकार के पशु पक्षी एवं पशु विहार (सेंक्चुअरी) प्रदर्शित किये गये हैं ।
The map in which different types of animals and birds, and sanctuaries are shown.

Winkel Tripel
बिन्केल त्रिपेल प्रक्षेप
लैम्बर्ट के खमध्य समक्षेत्र प्रक्षेप के आधार पर बनाया गया एक प्रचार का प्रक्षेप जिसका उपयोग जे. बारथोलोमियू ने जलवायु, वनस्पति तथा जनसंख्या वितरण संबंधी विश्व मानचित्रों के लिये किया है ।
A development from Lambert's zenithal equal area projection used by J. Bartholomew for World maps of climatology, vegetation and population because of its distributional merits.

Wall map
भित्ति मानचित्र
एक प्रकार का मानचित्र जो दिवार पर लगाने पर कुछ दूरी से पठनीय होता है ।
A map designed to be legible from a distance, when it is mounted on a wall.

Wash
वाश
मानचित्र पर दर्शाए जाने वाले क्षेत्रों पर प्रयुक्त किया जाने वाला आविच्छिन्न रंग, जो आभा (टिन्ट) के विपरीत होता है । देखिए कलर वाश ।
A solid colour (as opposed to tint ) applied to areas on a map. See - Colour Wash.

Water colour
वाटर कलर
सामान्य प्रकार के रंग जो ट्यूबों एवं टिकियों के रूप में होते हैं और उनका उपयोग पानी में घोल कर किया जाता है । ये सेेबल ब्रुश की सहायता से प्रयोग में लाये जाते हैं ।
The ordinary colours made in tubes and cakes or powder dyes may be employed diluted in water. These colours are applied with the help or sable brushes.

Water resources map
जल संसाधन मानचित्र
वह मानचित्र जो पृष्ठीय अथवा / एवं भूमिगत जल साधनों को उपलब्धता, उपयोगिता एवं संरक्षणता को प्रदर्शित करता है ।
A map showing availabillity, utilization and conservation of surface or subsurface or both water resources.


logo