logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Barometric altimeter
दाबमापी तुंगतामापक, बैरोमेट्रीय अल्टीमीटर
समुद्र तल अथवा भूतल से ऊपर ऊंचाई मापने का एक विशिष्ट यंत्र जो निर्द्रव बैरोमीटर के आधार पर तुंगता प्रदर्शित करता है ।
An instrument for measuring height above sea - level or ground level which shows height on the basis of aneroid barometer.

Barometric levelling
वायुदाबमापीय तलेक्षण
बैरोमीटर के द्वारा वांछित स्थानों की तुंगताओं का निर्धारण ।
Determining heights of a series of points with barometer.

Base
आधार
किसी संक्रिया को प्रारम्भ करने में प्रयुक्त होने वाला एक मानक ।
A standard used to initiate an operation.

Base bar
आधार - दंड
रेखीय मापों का मानक स्थापित करने मे प्रयुक्त होने वाला एक दंड जिसका उपयोग सामान्यतः त्रिभुजन में किया जाता है ।
A rod used to establish a standard of linear measurements generally for trianguration.

Base line
आधार रेखा
परिशुद्ध रूप से मापी गई लम्बाई जो त्रिभुजन में ज्ञात पार्श्व को निरूपित करती है ।
An accurately measured length that falls the known site in triangulation.

Base map (basic map)
आधार मानचित्र
आधारभूत सूचनाओं से युक्त वह मानचित्र जो अतिरिक्त अपेक्षित सूचनाएं दर्शाने के लिए उपयोग में लाया जाता है । इसे आधार पत्रक भी कहते हैं ।
A map having essential outlines used for indicating specialized data. This is alos known as base sheet.

Base sheet
आधार पत्रक
देखिए - आधार मानचित्र
See base map (- basic map)

Batching of sheets
पत्रकपारी बंधन, शीटपारी बंधन
किसी भी मुद्रण कार्यालय में छपाई के लिए विभिन्न शीटों को प्राथमिकता के अनुसार अवधि - वर्गों में विभाजित करना ।
In any printing estabishment the division of sheets ( for the purpose of printing ) according to priority or periods.

Bathymetric chart
बैथीमेट्रीय चार्ट
महासागरीय तल अथवा किसी झील की तली का स्थलाकृतिक मानचित्र ।
A topographic map of ocean floor or the bed of lake.

Bathy - orographical map
गंभीरता तुंगता मानचित्र
वह मानचित्र जिसमें स्थलीय तुंगताओं तथा सागरीय गहराइयों दोनों का निरूपण किया गया हो । यह आमतौर पर स्तर रंगों द्वारा प्रदर्शित किया जाता है, जैसे - जल को नीले, भूमि को हरे, पीले एवं भूरे रंगों में दिखाया जाता है ।
A map depicting both the altitude of land and the depths of the sea, usually by layer colouring the water, conventionally shown in shades of blue, land in green, yellow, brown.


logo