logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Black pile diagram
इष्टिका पुंज आरेख
वह आरेख जो इष्टिका का पुंजों के माध्यम से वस्तुओं की मात्राओं को निश्चित पैमाने पर दर्शाता है । इसे ब्लाक स्तंभ आरेख भी कहते हैं ।
The diagram which shows through block piles, the quantities of things on certain scale. It is also known as block pillar diagram.

Black - pillar diagram
ब्लाँक स्तम्भ आरेख
देखिए - इष्टिका पुंज आरेख
See - Block - pile diagram.

Blue print
नीला छाप
वह प्रिंट जो अपेक्षित माध्यम पर हल्के नीले रंग लिथोग्राफीय मुद्रण द्वारा विभिन्न उपयोगों के लिए प्राप्त किया जाता है ।
The print which is derived on a desired medium for various uses in light blue colour through lithographic print.

Blue printing
नीला मुद्रण
नीला छाप तैयार करने की प्रक्रिया ।
A process of preparing a blue print.

Blue print survey
नीला छाफ सर्वेक्षण
विद्यामान सर्वेक्षण (पूर्व या आधुनिक) के हल्के नीले छाप पर किया गया सर्वेक्षण है ।
A survey done on light blue print of an existing survey, old or modern.

Blue stipple
नीला बिन्दु छादन
नीले रंग की बिन्दुकित कृति ।
Dotted work in blue.

Blue wash
नीला लेप / नीलावास
मानचित्र पर जल क्षेत्रों को प्रदर्शित करने के लिए एक समान लगाया हुआ नीला लेप ।
Blue colour applied uniformly on a map to depict water areas.

Body of map
मानचित्र भूभाग
मानचित्र का वह भाग जिस पर पृथ्वी का पृष्ठीय भाग निरूपित किया जाता है ।
That portion of a map which represents the portion of surface of the earth.

Bonitative map
बोनिटेटिव मानचित्र
वह मानचित्र जिसमें विकास की सम्भावी उपयुक्तता दर्शायी गई हों ।
A map which shows potential utility of development.

Bonne's projection
बोन प्रक्षेप
यह एक मानक अक्षाँश वाले साधारण शांकव प्रक्षेप का संशोधित रूप है जिसमें देशान्तर रेखाएं वक्राकार होती ह किन्तु मध्य देशान्तर सीधी रेखा होती है तथा पैमाने के अनुसार विभाजित की जाती हैं और अन्य अक्षांश रेखाएं भी मानक अक्षाँश की भाँति अपनी वास्तविक दूरियों पर अलग अलग संकेन्द्रीय वृत्तों के रूप में खींची जाती हैं । यह एक समक्षेत्र प्रक्षेप है जिसमें मध्य देशान्तर रेखा के पूर्व और पश्चिम की ओर विकृति बढ़ती जाती है ।
It is a modified conical projection with one standard parallel in which meridians are curves but the central meridian is a straight line shich is divided ture to scale. The selected standard pareallel is also divided true to scale and other parallels are also concentric circles drawn true to scale. It is an equal area projection in which distortion increases east and west of the central meridians.


logo