logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Border
बार्डर / किनारी
रेखाओं का वह ढाँचा जिसके अन्दर कोई मानचित्र भूभाग होता है ।
The framework of lines which encloses the body of the map.

Border information
मानचित्र सीमांत सूचना
वे सभी सूचनाएं जो परिबद्ध रेखा और बाह्यरेखा के मध्य दी जाती है, उदाहरणार्थ अक्षाँश - देशान्तर अंश, गंतव्य दूरी, समोच्च रेखान्तराल आदि ।
The informations contained between the neart line and the outermost line of a map for example degrees of latitude and longitude, destination distance, contour interval etc.

Border specimen
बार्डर नमूना
वह संचित्र (chart) जो सुरेखित मूलों (originals) पर सीमा खींचने तथा हाशिये पर दिए ब्यौरे प्रकट करने के लिए उपयोग में लाया जाता है ।
A chart that is used for drawing borders and showing details on the margin of a fairly drawn original.

Boundary (boundary line)
सीमा (सीमा रेखा)
प्रशासनिक इकाइयों को विभक्त करने वाली रेखा ।
The dividing line of administrative unit

Boundary delimitation
सीमा निर्धारण
मानचित्र पर विशिष्ट प्रदेश या प्रदेशों का सीमांकन ।
The act of delimiting a specific region or regions on a map.

Boundary riband
सीमा पट्टी
मानचित्र पर प्रदर्शित सीमा को विशिष्ट रूप देने की दृष्टि से बनाई गई एक वर्ण - पट्टी ।
A colour band used to distinguish or emphacise a boudary shown on a map.

Boundary riband guide
सीमाधारी गाइड
एक गाइड जो छापी जाने वाली सीमा पट्टी की चौड़ाई तथा उसके रंगों को सूचित करती है तथा जिसका उपयोग मानचित्र मुद्रण में किया जाता है ।
A guide indicating width and colours in which a boundary riband is to be printed and is used in the printing of map.

Bow compass
धनु कम्पास
एक विशेष प्रकार का उपकरण जिसका उपयोग वृत्तों अथवा छोटे - छोटे न्यासों के खींचने में किया जाता है ।
An instrument for drawing circles or small radii.

Bow pen
धनु लेखनी
एक प्रकार की धनु परकार जिससे स्याही के छोटे - छोटे वृत्त खींचे जाते हैं ।
A bow compass for drawing small circles in ink.

Box compass
बक्स कम्पास
लकड़ी की डिब्बी में रखा हुआ एक छोटा चुम्बकीय दिक्सूचक जिसे ट्रफ कम्पास भी कहते हैं ।
A small magnetic compass fitted in a wooden box. It is also known as trough compass.


logo