logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Bevelled edge
प्रवणित किनारा / ढालू धार
किसी भी रेखा खींचने के उपकरण में बना ढलवां किनारा ।
The sloping edge made in any instrument that is used for drawing a line.

Binding of ede
किनारा बंधी
किसी शीट या पत्रक के किनारों को पट्टी लगाकर बांधना जिससे कि उनके किनारे सुरक्षित रह सकें ।
Stitching the edge of a sheet with a strip or cloth in order to avoid tearing of edges.

Bioclimatic map
जीव जलवायु मानचित्र
एक प्रकार का मानचित्र जिसमें प्राणियों के अनुसार जलवायु विभाजन प्रदर्शित किया जाता है ।
A type of map in which the climatic divisions are shown according to the organic life.

Binocular
द्विनेत्री / वायनोकूलर
एक विशेष प्रकार का प्रकाशीय यंत्र जो वस्तुओं के वर्धित बिम्बों को देखने में प्रयुक्त किया जाता है ।
A hand optical instrument used for seeing magnified images of objects.

Black and white map
काला - श्वेत मानचित्र
एक ही रंग का मानचित्र जो श्वेत आधार पर काले रंग से मुद्रित किया जाता है ।
A single colour map which is printed in black on a white base.

Black and white (B & W) print
वर्णहीन चित्र
वह चित्र जिसमें काले और सफेद रंगों के मध्य भिन्नताओं को धूसर छवियों के रूप में चित्रित किया जाता है ।
The print that depicts the differences between black and white colours in grey tones.

Black print
काला छाप
प्लेन टेबुलक या वायु सर्वेक्षण अनुभाग से प्राप्त बैक - पोस्ट अथवा अनुरेखण कागज पर काले रंग में किया गया मुद्रण ।
A print in black colour usually on bank - post or tracing paper taken from plane tabler or air survey section.

Black print original
काला छाप ओरिजिनल
एक प्रकार का अति उत्तर कागज छाप जो आमतौर पर काली स्याही से, एक या एक से अधिक मुद्रण - प्लेटों द्वारा उस रेजिस्ट्रेशन के अन्तर्गत की जाती है जो विशिष्ट परिस्थितियों में मूलारेख (ओरिजिनल) के रूप में प्रयुक्त को जा सकती है । इसे प्रिंट ओरिजिनल भी कहते हैं ।
A fine quality paper print, usually in black, from one or more printing plates in registration which may be used as an original in certain circumstances, This is also known as print original.

Blackerage grid
ब्लेकरेज ग्रिड
देखिए - क्षेत्र माप ग्रिड
See- Area measurement grid.

Block diagram
ब्लाँक आरेख / खण्डारेख
संदर्श या घनीय प्रक्षेप में किसी भूदृश्य का निरूपण जिसमें प्रायः ऊर्ध्वाधर वृद्धि रहती है । इस आरेख से स्थलस्वरूपों का त्रिविमीय आभास होता है ।
A representation of the landscape in either perspective or isometric projection usually with vertical exaggeration. This diagram gives a three - dimensional effect of landforms.


logo