logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Atlas school
स्कूल एटलस
स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के उपयोग के लिए बनाई गई मानचित्रावली ।
An atlas prepared for the use of children studying in school.

Atlas sea
समुद्र एटलस
देखिए - महासागरीय एटलस
See-Oceanographic atlas.

Atlas star
तारा एटलस / नक्षत्र मानचित्रावली
एक प्रकार की मानचित्रावली जो खगोल की सापेक्ष स्थितियों को निरूपित करती है ।
An atlas which represents the relative positions of celestial bodies.

Atlas thematic
विषयात्मक मानचित्रावली / थिमैटिक एटलस
विशिष्ट संकल्पनाओं एवं विषयों को व्यक्त करने के लिए तैयार की गई एक मानचित्रावली ।
An atlas prepared to illustrate particular themes and concepts.

Atlas world
विश्व एटलस
सामान्य उपयोग की वह मानचित्रावली जिसमें विश्व के सभी भागों के मानचित्र होते हैं ।
A general purpose atlas which contains maps of all parts of the world.

Atlas cartography
एटलस मानचित्र विज्ञान
एटलस तैयार करने से संबंधित मानचित्र विज्ञान की एक शाखा ।
That branch of cartography concerned with the making of atlases.

Atlas dummy
एटलस डमी
प्रस्तावित एटलस की नमूना प्रति, जो मुद्रण से पूर्व सही आकार में काट कर तैयार की जाती है, और जिसकी मोटाई तथा जिल्द आदि भी नियत कर दी जाती है । इसमें सामान्यतः मुद्रित पृष्ठों के कुछ नमूने होते हैं ।
A sample copy of a proposed atlas cut to the correct size and made up before printing to show bulk, style of binding etc. It usually contains some specimen printed pages.

Atlas format
एटलस फर्मा
किसी मानचित्रावली का रूप एवं आकार विशेषत: मानचित्रावली के क्रमिक पृष्ठों का आयताकार विस्तार
The shape and size of an atlas, and in particular the rectangular dimension of its consequent leaves.

Atlas grid
एटलस ग्रिड /मानचित्रावली जाल
ग्रेटिक्यूल पर आधारित एक अक्षरांकीय संदर्भ पद्धति
an alphonumeric reference-system based on the graticule.

Atlas leaf
एटलस पत्र
किसी मानचित्रावली का एकल पन्ना,
जिस पर मानचित्र मुद्रित होता है
A single sheet of paper contained in an atlas on which map has been printed


logo