logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Atlas chart
चार्ट एटलस
जलीय चार्टों (अधिकांशतः ऐतिहासिक) की एक मानचित्रावली ।
An atlas of hydrographic charts, largely historical.

Atlas clasical
ग्रीक रोमन मानचित्रावली / कला सिकल एटसल
ऐतिहासिक एटलस जिसमें क्लासिकी अवधि (ई. पू. 600 वर्ष से 400 सदी तक) के यूनान प्रदेश तथा रोमन गणराज्य एवं साम्राज्य को निरूपित किया गया है ।
An historical atlas which illustrates the Greak lands and the Roman Republic and Empire during the Classical period, (i.e. approx 600 B.C. to 400 A.D. )

Atlas historical
एेतिहासिक मानचित्रावली
एक प्रकार की एटलस जिसमें भूतकाल की घटनाओं को निरुपित किया गया है
An atlas which illustrates phenomena which existed, or are believed to have existed in some past period of time.

Atlas local
स्थानीय एटलस
एक एेसी एटलस जिसमें भावी उपभोक्ता के केवल मूल- निवास क्षेत्र का निरुपण होता है
An atlas which represents only the home region of the perspective user.

Atlas moon/ lunar atlas
चन्द्र मानचित्रावली
एक प्रकार की एटलस जिसमें चन्द्रमा के स्थलाकृतिक और अथवा एक (थिमेटिक) मानचित्र होते हैं
An atlas which contains topographic and or thematic maps of the moon .

Atlas national
किसी देश के विभिन्न पहलुओं को चित्रित करने वाली मानचित्रावली
An atlas which depicts the seas and oceans, ans oceanographic data

Atlas pictorial
चित्रात्मक एटलस
वह मानचित्रावली जिसमें मानचित्र एवं चित्र दोनों ही होते हैं ।
An atlas which contains both maps and pictures.

Atlas pocket
जेबी एटलस
एक छोटे फर्मा की मानचित्रावली जो जेब में सुविधापूर्वक रखी जा सकती है ।
A small format atlas intended to fit i nto the user's pocket.

Atlas political
राजनीतिक एटलस
एक प्रकार की मानचित्रावली जिसमें आमतौर पर भिन्न - भिन्न आभाओं अथवा छायांकन के उपयोग से राजनीतिक एवं प्रशासनिक भार्गों को प्रदर्शित किया जाता है ।
An atlas which emphasizes political and administrative divisions, commonly by the use of distinctive lines or shading.

Atlas regional
प्रादेशिक एटलस
एक प्रकार की मानचित्रावली जिसमें किसी देश अथवा महादेश के विशिष्ट भाग के विभिन्न पहलुओं का चित्रण होता है ।
An atlas which depicts different aspects of a specific part of a country or continent.


logo