logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Air-photo map
वायु - फोटो मानचित्र
किसी उपग्रह फोटो चित्र (इमेजरी) या उर्व्वाधर वायुफोटोग्राफ के संशोधित अंकांकित योजक, वायुफोटो मानचित्र कहलाते हैं ।
Photomaps are the rectified annotated mosaic of vertical airphotographs or satellite imagery.

Air - photo reading
वायु - फोटो पठन
वायु फोटोचित्रों का क्रमबद्ध अध्ययन ।
A systematic study of airphotographs

Air photo traingulation
वायु - फोटो त्रिभुजन
वायु फोटो पर चित्रित स्टेशनों द्वारा रचित त्रिभुजों के जाल बनाने का प्रक्रम ।
The process of making network of traingles, formed by the stations depicted on an airphotograph.

Air plane photograph
वायुयान मानचित्र
वायुयान से लिया गया भूपृष्ठ का चित्र ।
A photograph taken from an airplane.

Air plane photography
वायुयान फोटोचित्रण
वायुयान से भूपृष्ठ का चित्र लेने की क्रिया । यह शब्द वायुफोटो चित्रण (air photography)का समानार्थी है ।
Photography of land - surface from the air. This word is synonym of air photography.

Air station
वायु अवस्थान / वायु स्टेशन
आकाश में वायुयान की वह क्षणिक स्थिति जहां से फोटो खींचा जाता है ।
Point at which exposure of camera is made.

Air survery section
वायु सर्वेक्षण खंड
वायु फोटो चित्रों से तैयार की गई मानचित्र पाण्डुलिपि का एक अंश ।
The part of map manuscript prepared from air photographs.

Air travel map
विमान यात्रा मानचित्र
वह मानचित्र जिसमें वायु यात्रा में रूचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से वायुमार्गों को प्रदर्शित किया जाता है । इस मानचित्र में वनस्पति, स्थलाकृति तथा कृषि - प्रारूपों को भी निरूपित करना जरूरी होता है।
The map in which air - routes are shown in order to create an interest in air - travel. In this map it is necessary to depict vegetation, topography and agricultural phases as well.

Airway map
वायुमार्ग मानचित्र
एक प्रकार का मानचित्र जो 1: 500,000 पैमाने पर लैम्वर्ट समरूप या शंकव प्रक्षेप पर खींचा जाता है । इस पर सड़कें, रेल मार्ग, नदियां, शहर, भू-चिन्ह और 1000 फीट सयोच्च रेका अंतराल पर ऊंचाइयां दर्शायी जाती हैं तथा वायुयान उड़ाने, वायुयान पत्तन, रेडियो वीकन तथा संकेत सबंधी सूचनाएं लाल स्याही से प्रकट की जाती हैं । इनको विमान चालन चार्ट भी कहतें हैं ।
A type of map which is 1:500, 000 in scale and are drawn on Lambert confornal or conic projection. These maps show roads, rail roads, rivers, cities, land marks and altitudes with 1000 feet contours. All information for flying, air ports, radio beacons and signals are overprinted in red. They are also known as air navigation charts.

Aitoff's equal area projection
ऐटाँफ समक्षेत्र प्रक्षेप
देखिए- एैटॉफ प्रक्षेप
See - Aitoff's projection.


logo