logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Antipodes
प्रतिध्रुव
पृथ्वी के व्यास के दोनों शीर्ष बिन्दु अथवा वे स्थान जो प्रत्यक्ष रूप से एक दूसेर क विपरीत हैं। इन के बीच यदि कोई सीधी रेखा खींची जाए तो वह पृथ्वी - केन्द्र से होकर गुजरेगी ।
The points at either end of a diameter of the earth. Any line jointing these points will pass through the centre of the earth.

Apianus projection
ऐपियानस प्रक्षेप
एक विशेष प्रकार का प्रक्षेप जिसकी रचना पेंट्रस ऐपियानस (1495-1554) ने की थी। इस प्रक्षेप में अक्षांश रेखाएं क्षैतिज और देशआंतर रेखाएं धनुषाकार होती हैं ।
A type of sterographic projection invented by Petrus Apianus (1495- 1554). This projection consists of horizontal parallels and arcuate meridians.

Apparent dip
आभासी नति
नतिलम्ब तथा यथार्थ नति के मध्य किसी कोण पर ढाल की दिशा ।
A direction of slope at some angle between the strike and th true dip.

Apparent error
आभासी त्रुटि
ऐसी त्रुटि जो साधारण रूप से ज्ञात हो जाए ।
The error which could ordinarily be detected.

Apparent horizon
दृष्ट क्षितिज
भू पृष्ठ पर किसी बिन्दु को स्पर्श करने वाला तल ।
A plane tangential to the surface of the earth at any point.

Applique slip
ऐप्लिके स्लिप / योज्य पक्ष
अपेक्षित सामग्री सहित वह प्रलेख जो किसी मानचित्र ओरिजिनल पर सूचना के लिए यथास्थान लगा दिया जाता है ।
A strip of material positioned on a map original for requisite information.

Approach chart
अप्रोच चार्ट, गमनमार्ग, संचित्र
किसी हवाई अड्डे के समीपवर्ती क्षेत्र का एक ऐसा चार्ट जो सुरक्षित यान संचालन के लिए तैयार किया जाता है और जिसमें हवाई पट्टी एवं भूमि की सामान्य आकृतियों के साथ - साथ भौतिक एवं क्रत्रिम रूकावटों को ऊंचाइयों एवं स्थितियों को भी दर्शाया जाता है ।
A chart for safe navigation in the vicinity of an aerodrome. This chart contains items of air strips and obsructions with their heights and positions and general features.

Archaeological map
पुरातात्विक मानचित्र
वह मानचित्र जिसमें पुरातत्व संबंधी सूचनाएं प्रदर्शित की जाती हैं ।
A map which depicts the archaeological information.

Archnic map
पुरातन मानचित्र
इस शब्द का उपयोग सामान्यतः उन्नीसवीं अर्धशताब्दी पूर्व उल्कीर्णित मानचित्र पाण्डुलिपि के लिए किया जाता है ।
This term is often used loosely to describe manuscript of engraved map producted before the middle of the 19th Century.

Area diagram
क्षेत्र रेख
वह आरेख जो अभीष्ट वस्तु के मात्रात्मक पक्ष को अनुपातिक रूप में किसी भी क्षेत्रफल दर्शाने वाली ज्यामितीय आकृति के माध्यम से दर्शाता है। इसे क्षेत्रीय आलेख भी कहते हैं ।
The diagram which shows the quantitative aspect of a given item proportionately through geometrical figures representing areas. This is also known as areal graph.


logo