logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Altitude table
तुंगता सारणी
वह सारणी जो मानचित्र पर स्थलाकृतिक ऊंचाइयों को प्रदर्शित करने के लिए बनाई जाती है ।
The table showing altitudes of the topography of the area represented on a map.

Altitude tint
तुंगता सूचक आभा
मानचित्रों पर स्थलाकृतिक उंचाइयां प्रदर्शित करने की वह विधि जिसके अंतर्गत दो समोच्चरेखाओं में एक ही रंग की क्रमिक आभाएं भर कर ऊंचाइयां दिखाई जाती है । इस विधि को उच्चतादर्शी रंजन (hypsometric colouring or tint) भी कहते हैं ।
The method of showing topographical heights on a map which involves filling of different shades of a single colour between each interval of two contours, indicating altitudes above sealevel. This is also known as hypsometic colouring or tint.

Anaglyph
ऐनाग्लिफ
1. पूरक रंगों में दो छापों वाला त्रिविभीय चित्र जो उन्हीं रंगों के शीशो वाले चश्में से त्रिविम रूप में देखा जा सकता है ।
2. तीन विमों में देखने की एक विधि जिसके द्वारा लाल तथा हरे रंगों में पास पास छपे हुए दो फोटो को क्रमशः हरे तथा लाल रंग वाले पारदर्शी से देखा जा सकता है
1. A three dimensional picture composed of two prints, in complementary colours, seen stereoscopically through spectacles of these colours.

Anaglyphoscope
ऐनाग्लिफोस्कोप/ ऐनग्लिफोदर्शी
एैनाग्लिफ को देखने के लिए चश्मा जिसका एक पारदर्शी हरा और दूसरा लाल होता है ।
A pair of sectacles for viewing an anaglyph, having one lens green and the other red.

Analemma
ऐनालेमा
उष्णकटिबंध में स्थानीय समय के अनुसार दिन के 12 बजे जिन स्थानों पर सूर्य वर्ष के विभिन्न दिनों ऊर्ध्व चमकता है उन स्थानों को मिलाने वाली रेखा जो अंग्रेजी के आठ को आकृति धारण कर लेती है, ऐनालेमा कहलाती है ।
This is a line which connects the points on the earth surface where the sun is directly overhead throughout the year when it is 12 O'clock local time on the meridian upon which the analemma is centre. It form a curious figure of eight shaped diagram over the blue of Pacific Ocean.

Anallatic lens
ऐनालैटिक लैंस
एक विशेष प्रकार का लैन्स, जो प्रकाशीय दृष्टि से टेकियोमीटर से जोड़े जाने वाले स्थिरांक (एडिक्टिव कांस्टेन्ट) को शून्य तक उस समय घटा देता है, जब कि लेंस टेकियोमीटरी दूरबीन के नेत्रिका लेंस और अभिदृश्यक (आब्जेक्ट ग्लास) के मध्य सही स्थिति में रखा जाता है ।
Special lens which when correctly placed between the object glass and the eye piece lens of a tacheometric telescope, optically reduces the addictive constant for the tacheometer to zero.

Angle book
कोण पंजी, ऐंगिल/ बुक
एक ऐसी पुस्तिका जिसमें कोणों के माप लिखे जाते है ।
A book in which angles are recorded.

Animated mapping
चल मानचित्रण
ऐसा मानचित्रण जो घटनाओं के क्रम को प्रकट करने के लिए गतिमान बिम्ब (जैसे चलचित्र फिल्म या दूरदर्शन) को निरूपित करता है ।
The making of maps which present a moving image (example a cinema film or television) to illustration sequence of events.

Ante meridian
पूर्वह्न
किसी निर्दिष्ट यान्योतर से दूर 180⁰ देशान्तर
The meridian which is 180⁰ of longitude away from a given meridian.

Anticlockwise
वामावर्त
वामावर्त दिशा में गतिशील अथवा इस दिशा की ओर निर्दिष्ट
Moving or directed counterclockwise.


logo