logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Aitoff's projection
ऐटॉफ प्रक्षेप
लैम्बर्ट दिंगंशीय समक्षेत्र प्रक्षेप पर आधारित एक ऐसा प्रक्षेप जिसमें मध्य याम्योत्तर (सेन्ट्रल मेरिडियन) से क्षैतिज दूरियां दूनी हो जाती हैं । यह मॉल्वीड प्रक्षेप से मिलता जुलता है । किन्तु इसमें अक्षाँश रेखाएं (भूमध्य रेखा को छोड़कर) और याम्योत्तर रेखाएं (मध्य याम्योत्तर को छोड़कर) वक्र होती हैं । इसमें मानचित्र के किनारों पर विकृति नहीं होती , इसलिए यह मालवीड प्रक्षेप की अपेक्षा उत्तम समझा जाता है । इसे ऐटॉफ समक्षेत्र प्रक्षेप भी कहते हैं ।
A projection based on Lamabert's azimuthal equal area projection in which the horizontal distances from the Central meridian are doubled. It resembles the Mollweide projection, but the parallels (except the equator) and meridians (expect the central one) are curves, and there is less distortion at the margins of the map. Therefor it is considered better than mollweide projection. It is also known as Aitoff's equal area projection.

Alber's conical equal area projection
ऐल्बर्स शाँकव समक्षेत्र प्रक्षेप
देखिए - एल्बर्स प्रक्षेप
See - Alber's projection.

Albers projection
ऐलबर्स प्रक्षेप
समक्षेत्र गुणों वाला एक शंकु प्रक्षेप, जिसमें दो मानक अक्षांश रेखाएं होती है, जिस पर पैमाना शुद्ध होता है । इस प्रकार के प्रक्षेप में अक्षांश रेखाएं सकेन्द्री वृत्त होती है तथा दोनों मानक अक्षांशों के उत्तर और दक्षिण में इसके बीच की दूरी कम होती जाती है । देशान्तर रेखाएं अरीय सीधी रेखाएं होती हैं और समान दूरी पर खींची जाती हैं । मानक अक्षांश पर पैमाना शुद्ध रहता है और इन दोनों अक्षांशों के बीच पैमाना अधिक बढ़ जाता है तथा बाहर की ओर यह घटता जाता है । इस प्रक्षेप में समक्षेत्रता लाने के लिए देशान्तर तथा अक्षांश के पैमाने को दूसरे के व्युत्क्रम अनुपात में रखा जाता है। महाद्वीप जैसे बड़े क्षेत्रों के मानचित्र बनाने पर आकृति में बहुत कम विकृति होती है। इसी ऐल्बर्स शंकुवाकार समक्षेत्र प्रक्षेप अथवा दो मानक अक्षांश वाला शंकुवाकार प्रक्षेप भी कहते हैं ।
A concial projection of equal area properities with two standard parallels along which the scale is correct. Paralles are concentric circles spaced more closely to north and south of the standard parallel. Meridians are radiating straight lines spaced equally with true scale on the standard parallels, the scale is too great. between them and progressively smallar outside them. Meridians and parallels scales are constructed in inverse proportion to each other to obtain equal erea property. There is little distortion of shape on a continental scale. This is also known as Alber's. Conical equal area projection or conical prjection with two standard parallels.

Alidade
दर्शरेखक, ऐलीडेड
वस्तुओं के दिशांकन के लिए उपयोग में लाया जाने वाला उपकरण जो एक पट्टी के रूप में होता है, और जिसके दोनों सिरों पर फलक (Sight Vanes) लगे होते हैं ।
A band shaped equipment used for taking directions of object.s Both the ends of theis equipment consists of sight vanes.

Aligment
संरेखण
अपेक्षित दिशा की सीध में लाने का प्रक्रम ।
The act of aligning in a desired direction.

Almanac
पंचाग
संकलित खगोलीय आंकड़ों का प्रकाशन
publication of compiled astronomical data.

Altimeter
तुंगतामारी
एक प्रकार का यंत्र जिसके द्वारा वायुमंडलीय दाब में होने वाले परिवर्तनी के जरिए तुंगता मापी जाती है ।
An instrument for measuring heights by means of changes in atmopsheric pressure.

Altimetric frequency graph
तुंगतामापीय आवृत्ति ग्राफ, तुंगता बारम्बारता ग्राफ
वह ग्राफ जो तुंगता आवृत्ति को प्रदर्शित करता है ।
A graph that shows the altitude frequency.

Altitude
1. तुंगता 2. उन्नतांक्ष
1. एक निश्चित माध्य समुद्रतल से ऊचाई ।
2. प्रेक्षक के क्षैतिज तल तथा अन्य उच्चतर बिन्दु के बीच का ऊर्ध्व कोण ।
1. The height above chosen datum surface (mean sea - level) 2. The vertical angle between the horizontal plane of the observer and any higher point.

Altitude scale
तुंगता मापक्रम
मानचित्र पर दिया वह मापक्रम जो विभिन्न भौतिक आकृतियों की ऊँचाइयों को अभिकलित करने के लिए उपयोग में लाया जाता है ।
The scale given on a map essentially used for computing the heights of various physical features of the area.


logo