logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Adjacent sheet
आसन्न पत्रक
एक स्थलाकृतिक पत्रक जो किसी अन्य स्थलाकृतिक शीट से सटा होता है
The toposheet that is attached with another toposheet.

Adjacent station
समोपस्व चांदा, समीपस्थ अवस्थान
भूपृष्ठ पर वह स्थान जो दूसरे स्थान के समीप स्थित हो ।
The point on the surface of land which is nearer to another point.

Adjustable cross staff
समायोज्य समकोण दंड, समायोज्य क्रॉसस्टाफ
एक ऐसा समकोण दंड जिसमें दंड को ऊंचाई समायोजित की जा सकती है ।
A cross staff in which the height of the rod can be adujusted.

Adjustable flexible curve
समायोज्य लचीला वक्र
वक्र खींचने के लिए रबड़ की एक लचीली छड़ जिसको अपेक्षित वक्र के लिए समायोजित किया जा सकता है ।
A rubberised flexible rod that can be adjusted at the time of drawing a curve.

Adjustable magnifier
समायोज्य आवर्धक
एक ऐसा आवर्धक जिसे समायोजित किया जा सके ।
A magnifier which can be adjusted.

Adjustment
समायोजन
विभिन्न प्रकार की त्रुटियों, दोषों और विसंगतियों को दूर करने के लिए किया गया शुद्धिकरण ।
The application of correction made in order to remove the various types of errors, defects and inconsistancies.

Adjustment of edge
कोर समायोजन
एक मानचित्र को दूसरे मानचित्र के साथ सही स्थिति में लाने का प्रक्रम
The process of adjusting one map over another with a view to bring it into conforming position.

Adjustment of error
त्रुटि समायोजन
वह प्रक्रम जिसके द्वारा त्रुटियों का अनुपातिक समायोजन किया जाता है ।
The process by which the errors arising in surveying and mapping are proportionately adjected through distribution.

Administrative index
प्रशासनिक सूचक
वह रेखा मानचित्र जो प्रशासनिक क्षेत्रों की सीमाओं को प्रदर्शित करता है और प्रायः मुख्य मानचित्र के दक्षिण किनारे पर होता है ।
A diagram which shows boundaries of administraative areas, usually printed in the south margin of a map.

Aerial photograph (=air photo)
वायु फोटोग्राफ (=वायु फोटो)
वायुयान से कैमरे द्वारा लिया गया भूपृष्ठ का एक चित्र ।
A picture of earth - surface taken by a camera from an aircraft.


logo