logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Active resistance
सक्रिय प्रतिरोध
रोगजनक या उसके उपापचयों की प्रतिक्रिया में परपोषी अभिक्रियाओं के फलस्वरूप प्रतिरोध।

Acute symptom
तीव्र लक्षण
परपोषी की सतह पर या आंतरिक ऊतकों में स्थापित होने के पश्चात् रोग के प्रमुख लक्षणों की अभिव्यक्ति।

Acute toxicity
तीव्र आविषालुता
पीडंकनाशी के एकल प्रयोग से उत्पन्न विषाक्तता।

Adaptation
अनुकूलन
किसी जीव की आरोग्य वृद्धि में क्रमहीन परिवर्तन।

Adaptive enzyme
अनुकूली प्रकिण्व
किसी अवस्तर पर उगने की प्रक्रिया में उपयोगार्थ उत्पादितप्रकिण्व।

Adaxial
अभ्यक्ष
प्ररोह शीर्ष के अभिमुख।

Adherence
आसंजन
निर्धारित सतह पर संरक्षण सामग्री का समान रूप से बने रहना।

Adherent transmission
आसंजित संचरण
पादप या बीजों की सतह पर रोगजनकों के प्रवर्ध्य का उद्वाह।

Adhesion
आसंजन
पादप भागों पर लगा हुआ या विद्यमान।

Adult plant resistance
पक्व पादप प्रतिरोध
पादप वृद्धि की परनवोद्भिद् स्थितियों में होने वाला प्रतिरोध।


logo