logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Bacilliform virus
दंडाकार विषाणु
छड़ के आकार के विषाणु कण।

Bacillus
दंडाणु
(1) दंडाकार कोशिका।
(2) दंडाकार कोशिका वाला जीवाणु वंश।

Bacterial filter
जीवाणु निस्यंदक
विशेष प्रकार का छन्ना (filter) जिसमें जीवाणु कोशिकायें छन नही पाती।

Bacterial ooze
जीवणु पंक
नम मौसम के दौरान जीवाणु संक्रमित ऊतकक्षयी चित्तियों से रिसने वाला जीवाणुयुक्त बिंदुक।

Bactericide
जीवाणुनाशी
एक रासायनिक पदार्थ जो जीवाणु को नष्ट करता हैं।

Bacteriocin
बैक्टीरिओसिन
उसी जाति के अन्य विस्तरणों के प्रतूकूल मुख्यतः सक्रिय और जीवाणुओं के प्रभेदों से उत्पन्न एक अतिविशिष्ट प्रति जीवाण्विक प्रोटीन।

Bacteriocinogenic
जीवाणुनाशी जीव
जीवाणुनाशी की उत्पत्ति में सक्षम जीवाणु।

Bacteriophage
जीवाणुभोजी
ऐसा विषाणु जो जीवाणुओं का परजीवीकरण करता है और जिसमें बहुफलकीय शीर्ष (आनुवंशिक द्रव्य डी.एन.ए.और विरलतया आर.एन.ए .रखने वाला) तथा एक तंतुयुक्त खोखली पुच्छ होती हैं।

Bacteriosis
जीवाणुता
जीवाणु संक्रमण से उत्पन्न रोग।

Bacteriostatic
जीवाणु निरोधी
ऐसा रासायनिक या भौतिक कारक जो जीवाणुओं का नाश नही करता लेकिन उनके गुणन को रोक देता हैं।


logo