logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Macerate
मसृण
सूक्ष्मजीवी सक्रियता के कारण कोशिकाओं के पृथक्करण द्वारा ऊतकों का विघटन।

Macrobiotic
दीर्घजीवी
बीज तथा सूक्ष्मजीवों के प्रवर्ध्य जो इष्टतम संचयन अवस्था में 15 से 100 या उससे आधिक वर्षों तक जीवत रहते हैं।

Macroclimate
विस्तृत क्षेत्री जलवायु
किसी व्यापक क्षेत्र की जलवायु।

Macroconidium
गुरुकोनिडियम
कवक की किसी जाति में कोनिडिया के लघुतर प्ररूप से विभेदित दीर्घ कोनिडियम।

Macrocyclic
दीर्घचक्री
लम्बी कालावधि का जीवनचक्र जिसमें अनेक प्रकार के बीजाणु क्रमिक रूप से उत्पन्न होते हैं। उदाहरण -पक्सिनिया ग्रैमिनिस।

Macroscopic
असूक्ष्म, स्थूल
बिना किसी यांत्रिक सहायता से दिखाई देने वाला।

Major gene resistance
मुख्य जीन प्रतिरोध
दृष्टिगत विस्तृत प्रभावकारी मुख्य जीनों द्वारा नियंत्रित प्रतिरोध।

Malformation
कुरचना
रोगाणु अथवा रसायन के प्रभाव के कारण ऊतक की असमान्य वृद्धि।

Malignant
दुर्दभ
कोशिका या ऊतकों का स्वतः एवं अनियंत्रित विभाजन (वृद्धि)।

Marble disease (katte disease)
मार्बलाभ रोग (कट्टे रोग)
छोटी इलायची का एक विषाणु रोग जिसमें पत्रों में तथा उनकी मध्य शिराओं से सीमान्त की ओर बढ़ती हुई गहरी हरी धारियाँ होती हैं और अन्त में पौधा मृत्यु को प्राप्त हो जाता है।


logo