logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Palisade parenchyma
खंभ मृदूतक
पर्णमध्योतक (मेसोफिल) का ऊपरी ऊतक जिसमें स्तभाकार कोशिकाएँ पत्ती की सतह से समकोण बनाती हुई स्थित होती हैं। इस ऊतक में अंतराकोशिक अवकाश छोटे-छोटे होते हैं और कोशिकाओं में पर्णंहरित की प्रचुरता होता हैं।

Palliative measures
उपशामक उपाय
सस्य उत्पादन क्रियाविधियों में परिवर्तन करके रोग का नियंत्रण करना। इन विधियों में रोपण तिथि, गहराई, उर्वरकों और खादों का प्रयोग, मृदा pH समायोजन, बोए जाने वाले पदार्थों का चयन प्रति हैक्टर पादपों की संख्या और पादपों के बीच स्थान छोड़ना आदि शामिल हैं।

Panama disease
पैनामा रोग
फ्यूजेरियम क्यूबेन्स द्वारा उत्पन्न केले का रोग जिसमें पादप मुरझा जाता हैं।

Pandemic disease
सर्वव्यापी रोग
देश के विस्तृत क्षेत्र पर आवर्ती अंतरालों में दिखाई देने वाला रोग।

Papilla
पैपिला
बीजाणुधानी , बीजाणु आदि में छोटा, गोल उभार।

Papillate
पैपिलायुक्त, पैपिलेट
जिसमें पैपिला पाया जाता हैं।

Paragynous
परिजायांगी
जिसमें अंडधानी तथा पुंधानी परस्पर सटे हुए हों।

Parasite
परजीवी
ऐसा जीव जो किसी अन्य सजीव प्राणी पर जीवित रहता है और उससे अपना पोषण प्राप्त करता हैं।

Parasitism
परजीविता
किसी अन्य सजीव व्यष्टि के ऊतकों पर एक जीव या विषाणु की आंशिक या पूर्ण पोषणात्मक निर्भरता।

Parthenogenesis
अनिषेकजनन
वह प्रक्रम जिसमें निषेचन के बिना अंडे से नए व्यष्टि का परिवर्धन होता हैं।


logo