logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Nanism (dwarfing)
बौनापन
पादपों का सामान्य से छोटा रह जाना।

Nanometer
नैनोमीटर
सूक्ष्मजीवियों के मापन की इकाई, एक नैनोमीटर 0.001 माइक्रोमीटर या 10-9 मीटर के बराबर होता हैं। इसे पहले मिलिमाइक्रान कहा जाता था।

Natural immunity
प्राकृतिक असंक्राम्यता
जन्मजात जैविक विशेषताओं के कारण सहज रोधक्षमता।

Natural openings
प्राकृतिक छिद्र
पादपों में पाये जाने वाले प्राकृतिक छिद्र। उदाहरण -रंध्र, वातरन्ध्र तथा जलरन्ध्र।

Necrophyte
ऊतकक्षयी
संक्रमित पादप के मृतक ऊतकों पर जीवित रहने वाला जीव।

Necrosis
ऊतकक्षय
कोशिकाओं तथा ऊतकों का नष्ट हो जाना।

Necrotic
ऊतकक्षयी
परजीवी क्रियात्मकता के कारण मृतक ऊतक क्षेत्र।

Necrotroph
ऊतकपोषीय, नेक्रोट्रॉफ
मृत ऊतकों से पोषण प्राप्त करने वाला जीव।

Necrotrophic
ऊतकपोषीत,नेक्रोट्रॉफिक
जीव ऊतकों का मारक एवं उनके पोषक स्रोतों का उपभोक्ता।

Nectarthode
मकरंद रंध्र
पुष्पों के मकरंद कोषों के सूक्ष्म छिद्र जिनमें से मकरंद का निःस्राव होता हैं।


logo