logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Facultative heterotroph
विकल्पी परपोषित
एक स्वपोषित जो आवश्यकता पड़ने पर परपोषित की तरह कार्य कर सकता हैं।

Facultative parasite
विकल्पी परजीवी
ऐसा जीव जो मुख्य रूप से मृतजीवी है किंतु उपयुक्त परपोषी प्राप्तहो जाने पर परजीवी बन सकता हैं।

Facultative saprophyte
विकल्पी मृतजीवी
ऐसा जीव जो सामान्यतः परजीवी होता है लेकिन परपोषी केअभाव में मृतजीवी के रूप में जीवन व्यतीत करता हैं।

Fasciation
स्तंभ गुच्छाभन, संपट्टन
किसी शाखा का स्तंभपूलिकाभन।

Fasciculation
पुलिकाकरण
ऐसा अतिवर्धित लक्षण जिसमें कूर्चिसम रोगों के समान पादप प्ररोह आदि अंग गुच्छों के रूप में परिवर्तित हो जाते हैं।

Fasting period
ग्राह्यता समय
थोड़े समय के लिए परीक्षणगत रोगवाहक को भोजन से वंचितकरना।

Fermentation
किण्वन
कार्बनिक पादर्थ का किण्व द्वारा उत्प्रेरित मंद विघटन, जैसे खमीर उठना, दूध का जमना आदि। इस प्रक्रम में मध्यवर्ती क्रियाधार का उपचयन और अपचयन होता है तथा ऊष्मा निर्मुक्त हैं।

Fertilization
निषेचीकरण
दो लैंगिक इकाइयों का संयोजन।

F-factor
एफ-कारक
जीवाण्वीय लिंग या अबंध्यता सम्पन्न प्लास्मिड।

Field immunity
क्षेत्र असंक्राम्यता
रोगजनक द्वारा किसी क्षेत्र में संक्रमित न होने वाला।


logo