logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Qualitative resistance
गुणात्मक प्रतिरोध
दीर्घ एवं असतत् वृद्धियों द्वारा व्यक्त प्रतिरोध।

Quantitative resistance
परिमाणात्मक प्रतिरोध
न्यूनतम और अधिकतम स्तरों के बीच सतत् विचर के रूप में अभिव्यक्त प्रतिरोध।

Quarantine
संगरोध
पादप पदार्थ के आवगमन पर विधिक नियंत्रण जिससे रोगों या पीड़कों के विस्तार को रोका जा सके।

Quiescence
शान्तावस्था
चिरकालिक अवस्था का वह समय जिसमें वृद्धि के लिए प्रतिकूल वायुमंडलीय स्थितियों के कारण रोगजनक निष्क्रिय हो सकता है।


logo