logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Tabtoxin
टैब आविष, टैबटॉक्सिन
स्यूडोमोनास टैबेकाई द्वारा स्रावित एक आविष जो पर्णों में हरिमाहीनता और हरिमाहीन परिवेषों के चारों ओर ऊतकक्षयी धब्बे उत्पन्न करता है।

Target spot
लक्ष्यस्थल (रोग)
एक विक्षत जिसमें संकेद्रिक ऊतकक्षयी वलय होते है।

Tar spots
डामरी चकत्ता
पर्ण सतह पर कोलतार-जैसे उभरे हुए काले कवकीय काय।

Taxon
वर्गक
कोई वर्गिकीय समूह।

Teliospore
टेल्युटोबीजाणु
किट्ट और कंड के द्विकेंद्रकी कवकजाल द्वारा उत्पन्न मोटी भित्ति वाला लैंगिक द्विकेंद्रकी विश्रामी बीजाणु।

Telium
टीलियम
बीजाणुधानी पुंज जिसमें टेलिओ (टेल्युटो) बीजाणु उत्पन्न होते हैं।

Temperate phage
संयत विभोजी
एक विभोजी जिसका डी.एन.ए. जीवाणु के डी.एन.ए. के साथ समाकलित होते हुए पीढ़ी दर पीढ़ी गुणन करता है और जीवाणुकोशिका को कोई हानि नही पहुँचाता।

Tenacity
लगिष्णुता
अपक्षयण या अन्य भैतिक क्रिया द्वारा अपनयन के प्रतिरोध के लिए अवशेष या निक्षेप का गुणधर्म।

Tenacity index
लगिष्णुता सूचकांक
आरंभ में विद्यमान अपक्षयण की एक निश्चित मात्रा के अन्त में अवशिष्ट प्रति इकाई क्षेंत्र के परिमाण का अनुपात।

Teratogenic
विरूपोत्पादक, विरूपजनक
संपूर्ण संरचनात्मक अपसामान्यता कारक।


logo