logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Lag phase
पश्चस्थिति
संरोपण से आरंभ होकर नए माध्य तक जीवाणु वृद्धि का समय जिसमें उपापचयी क्रिया और समस्त परिमाणों में बढ़ोतरी होती हैं परन्तु वहाँ कोशिका विभाजन नही होता।

Laminar air flow
स्तरीय वायु प्रवाह
ऐसा वायु प्रवाह जिसमें धाराएँ आपस में नहीं मिलती हैं, अपितु समांतर दिशा में प्रवाहित होती हैं।

Latent infection
अव्यक्त/गुप्त संक्रमण
ऐसी अवस्था जिसमें किसी रोगजनक द्वारा संक्रमित होने पर भी लक्षण व्यक्त नहीं होते।

Latent period
अव्यक्त काल
रोग वाहक द्वारा विषाणु के अर्जन तथा संक्रमणकारी होने के बीच का समय।

Latent virus
अव्यक्त/गुप्त विषाणु
वह विषाणु जो अपने परपोषी में लक्षण विकसित नहीं करता।

LC 50 (= Median lethal concentration)
मध्यघातक सान्द्रण
समष्टि के पचास प्रतिशत को मारने के लिए वांच्छित आविषाक्त की सान्द्रता।

LD 50 (= Media lethal dose)
मध्यघातक मात्रा
समष्टि के पचास प्रतिशत को मारने के लिए आविषाक्त की सान्द्रता।

Leaf roll
पर्ण वेल्लन
पर्णों का मुड़कर बेलनाकार होना।

Leaf spot
पर्ण चित्ति
पर्ण पर सीमित ऊतकक्षयी विक्षत।

Leaf scorch
पर्णपरिवाह
अजैव कारकों या पादप आविषालुता के कारण सीमान्त पर्ण ऊतकक्षय।


logo