logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Karyogamy
केन्द्रकसंलयन
दो केन्द्रकों का परस्पर संलयन।

Khaira disease
खैरा रोग
यशद (जस्ता) की कमी से उत्पन्न धान का असंक्रामक रोग।

Koch's postulates
कॉख अभिगृहीत
सन् 1881 में रोबर्ट कॉख ने चार अभिगृहीतों का उल्लेख किया था जिनसे यह सिद्ध होगा कि संक्रामक कारक से रोग उत्पन्न होता है या नहीं।
(क) रोग कारक, परपोषी में उपस्थित होना चाहिए, स्वस्थ पौधे में नहीं।
(ख) कारक को रोगी पौधे से पृथक किया जा सके और उसे शुद्ध संवर्ध के रूप में उगाया जा सके।
(ग) कारक के शुद्ध संवर्ध के संरोपण से स्वस्थ पौधे में रोग पुनः उत्पन्न किया जा सके।
(घ) संरोपित पौधे से कारक को पुनः पृथक किया जा सके।

Koleroga
कोलीरोगा
पेलीक्यूलेरिया कोलीरोगा द्वारा उत्पन्न कॉफी रोग जिसमें बेरी और पर्णों पर काली सड़न दिखाई देती हैं।

Krank heit sherd
क्रान्कहाइट शर्ड
अतिवार्धित कोशिकाओं का समूह।


logo