logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Race
प्रजाति
देखें biological race (जैविक प्रभेद)।

Ratoon stunting
पेड़ी स्तंभन
पेडी ईख का ऐसा रोग जिसमें पौधे सामान्य पौधों की अपेक्षा ठिगने रह जाते हैं और उनके पर्वों में ऊतकक्षय हो जाता है।

Receptive hypha
ग्राही कवक तंतु
विशिष्ट कवक तन्तु जो पिक्नियम का बहिःनिःसरण करता है और मादा संरचना के समान कार्य करता है।

Recessive
अप्रभावी
एक वंशागत लक्षण या जीन जो समयुग्मजी दशा में अभिव्यक्त होता है परन्तु विषमयुग्मजी दशा में युग्म के प्रमुख युग्मविकल्पी द्वारा संदमित हो जाता हैं।

Red rust
लाल किट्ट
हरे शैवाल सैफैल्यूरास जाति से उत्पन्न पादप रोग, जिसमें तने और पर्वों की ऊपरी सतह पर रक्ताभ स्फोट दिखाई देते हैं।

Reniform
वृक्काकार
सेम के बीज या गुर्दे के समान आकृति।

Replant effect
पुनः पादपन प्रभव
एक ही स्थल पर निकटतया संबद्ध जातियों या उसी की अनुवर्ती निश्चित बहुवर्षीय जातियों के पुनः पादपन की शाखा और मूल वृद्धि की दर में तीव्रहास।

Residue
अवशेष
किसी निश्चित समय, विशेषतः फसल पर पादप ऊतक, मृदा, जल. खाध पदार्थों इत्यादि में विध्यामान पीडंकनाशी की मात्रा।

Resinosis
रेजिनार्ति
वृक्षों से राल का असाधारण रिसाव।

Resistance
प्रतिरोध
1. हानिकारक या रोगजनक कारक के प्रभावों को कम करने या उन पर नियंत्रण करने की क्रिया का विरोध या सामान करने के लिए जीव की योग्यता।
2. किसी रोगजनक या अजैविक कारकों की क्रिया को मंद करने या दबाने के लिए परपोषी की क्षमता।


logo