logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Safeners
सेफनर्स
रसायन की पादप आविषालुता को कम करने वाला रसायन। उदाहरण बोर्डोमिश्रण में चूना।

Saltant
उत्परिवर्तित
अज्ञात उद्गमन का असतत परिवर्त।

Saltation
वल्गन
कवकीय निवह (कालोनी) जो भिन्न आकारिकीय तथा भिन्न खंडों में विभक्त रहता है।

Salting out
लवण क्षेपण
किसी निलंबन में अमोनियम सल्फेट-जैसे लवणों के प्रयोग से विषाणु का अवक्षेपण एवं क्रिस्टलीकरण।

Sanitizer
स्वच्छकारी
सूक्ष्मजीवी पादपजातों को उन स्तरों तक कम करने वाले कारक जो जनस्वास्थ्य की दृष्टि से सुरक्षित माने जाते हैं।

Saprobe
मृतजीवी
मृत जैविक सामग्री का भोजन के समान प्रयोग करने वाले सूक्ष्मजीव।

Saprogenesis
मृतजीविता
रोगजनक की प्रसुप्तावस्था जिसमें वह सजीव सुग्राही में सक्रियता से रोग उत्पन्न नही कर पाता।

Saprophyte
मृतजीवी
मृत कार्बनिक पदार्थों पर जीवनयापन करने वाला जीव।

Saprophytic
मृतजीवी
मृत जैव पदार्थों पर जीवित रहने वाला ।

Saprophytism
मृतजीविता
मृत जैव पदार्थों और क्षीण पदार्थे से पोषण प्राप्ति और जीवन यापन।


logo