logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Habitat
आवास
जीव के रहने का प्राकृतिक स्थान।

Habitual
स्वाभाविक
पादप के अप्राकृतिक और असाधारण स्वरूप में सतत् अभिव्यक्ति रोग लक्षण।

Half leaf test
अर्द्ध पर्ण परीक्षण
जीवाणु या विषाणु के संक्रमण के संख्यात्मक निर्णय हेतु प्रयुक्त सामान्य प्रयोगात्मक इकाई।

Halo
प्रभामंडल
उतकक्षयी चकत्ते के चारों ओर हरिमाही क्षेत्र।

Halo blight toxin (phaseotoxin)
समंडल लक्ष्य अंगमारी आविष
स्यूडोर्मोनास फैसियोलिकोला से स्रावित एक ताप स्थायी अविशिष्ट आविष जो हरिमाहीन लक्षण उत्पन्न करता हैं।

Hanging drop method
अवलम्बी बिन्दु विधि
अजर्म स्थिति में स्लाइड के अधस्थल पर लटके हुए जल या विलयन की बूंद में कवकीय बीजाणुओं को अंकुरित करने की विधि।

Haploid
अगुणित
एकल गुणसूत्र समुच्चय या जीनोम वाली कोशिका अथवा जीव।

Haustorium
चुषकांग
परजीवी की एक विशेष शाखा या अंग जो परपोषी के ऊतकों में प्रवेश कर पोषण प्राप्त करता हैं।

Head blight
शीर्ष अंगमार
घासों या खाद्यान्नों के स्पाइक का विगलन।

Helotism
दास जीवन
सहजीवन का एक रूप जिसमें एक सहयोगी दूसरे की अपेक्षा अधिक लाभ उठाता हैं।


logo