logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ocular micrometer
नेत्र सूक्ष्ममापी
एक सूक्ष्मदर्शी की नेत्रिका में लगयी जाने वाली काँच की वह चक्रिका जिसकी समान दूरी पर खिंची रेखाओं से किसी जीव के आकार का मापन करते हैं।

Obligate parasite
अविकल्पी परजीवी
केवल जीवित कोशिका द्रव्य से पोषण ग्रहण करने वाला परजीवी।

Oidium
ऑइडियम
कवकतंतु के खंडीकरण से उत्पन्न बीजाणु जो सामान्यतः रैखिक श्रृंखला में व्यवस्थित होते हैं।

Oligogenic resistance
अल्पजीनी प्रतिरोध
कुछ जीनों द्वारा नियंत्रित प्रतिरोधी जिसके समलक्षणी प्रभाव कम या अधिक हों।

Ontogenic disposition
व्यष्टिविकास व्यवस्था
पादप की आयु जो रोगजनकों द्वारा संक्रमण में निर्णायक होती हैं।

Oogamous
विषमयुग्मकी
ऐसा जनन जिसमें अंडधानी (ऊगोनियम) निषेचित होती हैं तथा निषिक्तांड (ऊस्पोर) बनते हैं।

Oogonium
अंडधानी
ऐसी मादा युग्मकधानी जो एक या अधिक युग्मक धारण करती हैं।

Oosphere
अंड, अंडगोल
अंडधानी में अनिषेचित अंडकोशिका।

Oospore
निषिक्तांड
एक मोटी भित्तिवाला युग्मजन जिसकी रचना नर तथा मादा युग्मकों के निषेचन से उत्पन्न मोटी भित्तिवाला युग्मज जो प्रायः चिरस्थायी होता हैं।

Ooze
रिसाना, ऊज
पीठिका, वातरन्ध्र, जलरन्ध्र, व्रण आदि के समान पादप संरचना में किसी छिद्र के द्वारा निःस्रावित चिपचिपा द्रव।


logo