logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Variability
परिवर्तिता
एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में अपनी विशेषताओं को परिवर्तित करने की जीव की क्षमता।

Variant
परिवर्त
किसी जीव के सामान्य रूप की अपेक्षा उसका स्थायी परिवर्तित रूप।

Variegation
शबलता
संक्रमित हरी पत्तियों में सफेद या पीले धब्बों का बन जाना।

Variety
उपजाति
1. जातियों का एक उपविभाग जो उपजातियों के स्तर से नीचे और रुपर होता है।
2. कृषिजोपजाति।

Vascular wilt disease
संवहनी म्लानिरोग
ऐसा रोग जिसमें रोगजनक लगभग पूर्णतया सुग्राही की संवहन प्रवहन प्रणाली तक सीमित रहता है और म्लानीकरण करता है।

Vector
रोगवाहक
संक्रमण को संचारित करने में समर्थ प्राणी।

Vector efficiency
रोगवाहक की कार्यक्षमता
रोगवाहक जीव की संचरण की आपेक्षिक क्षमता जो रोगवाहक-विषाणु-परपोषी संयोजन से निर्धारित होती हैं।

Vector specificity
रोगवाहक विशिष्टता
रोगवाहक द्वारा किसी विशिष्ट विषाणु का संचरण करने की क्षमता।

Vegetative
कायिक, वानस्पतिक
पौंधों के विकास और वृद्धि से संबद्ध।

Vein banding
शिरा पट्टना
एक विषाणु रोग लक्षण जिसमें शिराओं के किनारे के संकीर्ण ऊतक क्षेत्र, अन्य स्तरिकीय ऊतकों की अपेक्षा अधिक हरे होते हैं।


logo