logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Damping off
आर्द्रपतन
सूक्ष्मजीव के आक्रमण के फलस्वरूप मृदास्तर पर बीज एवं नवोद्भिदों का क्षय।

Dark field microscopy
अदीप्त क्षेत्र सूक्ष्मदर्शिकी
सूक्ष्मदर्शी परीक्षा का एक प्रकार, जिसमें सूक्ष्मदर्शी क्षेत्र प्रकाशित नहीं होता। जीव-जैसी वस्तुएँ सुस्पष्ट दिखाई देती हैं।

Decapsidation
विकैप्सिडीकरण
वह प्रक्रिया जिसमें परपोषी कोशिका के भीतर विषाणु के पहुँच जाने पर विषाणु का न्यूक्लीक अम्ल अपने कैंप्सिड से मुक्त हो जाता हैं। इसे अनावरण भी कहते हैं।

Decay
क्षय
सूक्ष्मजीवों द्वारा ऊतक का विघटन।

Decline disease (of citrus)
(सिट्रस का) ह्यस रोग
नीबू जाति का एक रोग जिसमें शाखाओं के पश्चक्षय तथा पर्णों की हरिमाहीनता के बाद समग्र पादप की मृत्यु हो जाती हैं।

Decline phase
ह्यस स्थिति
किसी उत्पत्ति में जीवाणुओं की वृद्धि का अंतिम समय जिसमें जीवाण्विक गणना का ह्यस होता हैं।

Defined host
निश्चित परपोषी
ऐसा परपोषी जिसके रोगजनक को दूसरे परपोषी में अथवा दूसरे परपोषी के रोगजनक को उसमें स्थानांतरित न किया जा सके।

Density-gradient-centrifugation
घनत्व-प्रवणता-अपकेन्द्रीकण
ऐसा अपकेन्द्रण जिसमें कण अपने घनत्व के अनुसार विलग हो जाते हैं।

Dependent transmission
आश्रित संचरण
सहायक विषाणु की उपस्थिति में केवल एक रोगवाहक द्वारा विषाणु का संचरण।

Dermatophyte
चर्मोंद्भिद्
त्वचा के कवक रोगों के लिए उत्तरदायी कवक।


logo